
सपा सांसद अफजाल अंसारी
समाजवादी पार्टी से सांसद अफजाल अंसारी ने गांजा को वैध करने की मांग कर दी है। सपा सांसद ने कहा है कि जिस तरह से शराब वैध है उसी तरह गांजा भी वैध कर देना चाहिये।
सपा सांसद अफजाल अंसारी ने कहा है कि देश मे लाखों लोग गांजा पीते हैं। सरकार से मांग है कि वह इसे कानूनी दर्जा दे दिया जाए। इसे भगवान का प्रसाद और बूटी कहते हैं। अफजाल अंसारी ने आगे कहा, हम कह रहे हैं कि आप गांजा छिपकर क्यों पी रहे हैं। भगवान शंकर के प्रसाद भांग पर लाइसेंस मिलेगा लेकिन गांजा का लाइसेंस नहीं मिलेगा। कानून बनाया तो सम्मान कीजिए नहीं तो छूट प्रदान कीजिए। लोग कहते हैं कि इसको पीने से भूख लगती है और स्वास्थ्य ठीक रहता है इसलिए हमारी मांग है कि इसको कानून का दर्जा दिया जाए। कुंभ में मालगाड़ी भरकर गांजा भेज दो, खप जाएगा।
फजाल अंसारी ने कहा कि अगर यह अवैध है तो इसे पीने की छूट क्यों दी गई है। साधु, संत, महात्मा और समाज के बहुत से लोग गांजा पीते हैं। ना भरोसा हो तो गाजीपुर के मठों में चलकर देख लें। सीएम से कहिए कि नई शराब की दुकानें खुलवाना बंद करें। किस धर्म में शराब की दुकानें का विस्तार करने की बात कही गई है?
अफजाल अंसारी ने तिरुपति मंदिर विवाद पर भी बात की और कहा बालाजी के मंदिर के प्रसाद का ठेका गुजरात की कंपनी को मिल जाये इसलिए ये सारा प्रचार किया गया। प्रसाद में घी का अंश है न कि चर्बी।
Published on:
27 Sept 2024 03:38 pm
बड़ी खबरें
View Allगाजीपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
