
छात्रसंघ चुनाव
गाजीपुर. गाजीपुर के पीजी कॉलेज और एसएस पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव काफी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ । पीजी कॉलेज में अध्यक्ष पद पर अनुज कुमार भारती वहीं एसएस पीजी कॉलेज में संदीप यादव अध्यक्ष चुने गये ।
छात्रसंघ का चुनाव राजनीति में प्रथम श्रेणी के रूप में जाना जाता है, जिसको लेकर राजनीति में दिलचस्पी रखने वाले छात्र काफी उत्साहित रहते हैं। गाजीपुर के पीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव में कुल 10 पदों के लिए वोटिंग हुई, जिसमें अनुज कुमार भारती ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी दीनबंधु सिंह यादव को मात देकर अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया। वहीं उपाध्यक्ष पद पर उजाला जायसवाल, महामंत्री पद पर प्रदीप विश्वकर्मा, पुस्तकालय मंत्री श्रीकांत कुमार, कला संकाय प्रतिनिधि अजीत यादव, विज्ञान संकाय प्रतिनिधि नागेंद्र, कृषि संकाय प्रतिनिधि अनिल सिंह यादव, वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि शिवम लाल ने जीत हासिल की।
वहीं स्वामी सहजानंद महाविद्यालय में भी छात्रसंघ चुनाव के लिये वोटिंग हुई, जहां पर कुल 3625 छात्रों ने अपने प्रत्याशियों के लिए वोट किया जिसमें अध्यक्ष पद पर संदीप कुमार यादव, उपाध्यक्ष पद पर अतुल यादव, महामंत्री अवनीश राय, पुस्तकालय मंत्री आजाद सिंह कुशवाहा ,कला संकाय प्रतिनिधि मनीष कुशवाहा, वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि मनीष कुमार गुप्ता ने जीत हासिल की ।
BY- ALOK TRIPATHI
Published on:
25 Oct 2019 11:55 am
बड़ी खबरें
View Allगाजीपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
