12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2023: कप्तानी मिलते ही गाजीपुर के लाल सूर्यकुमार यादव की बदली किस्मत! ठोक दिए दोगुने रन

IPL 2023 में कप्तानी मिलते ही गाजीपुर के लाल सूर्यकुमार यादव की बदली किस्मत! ठोक दिए दोगुने रन। पढ़ें पूरी खबर।

2 min read
Google source verification
IPL 2023

Surya Kumar Yadav

IPL 2023: अपने अतरंगी शॉट्स के लिए मशहूर खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2023 के शुरुआती चार मुकाबलों में फ्लॉप चल रहे थें। रविवार को केकेआर के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 25 गेंदों में 43 रनों की विस्फोटक पारी खेली और अपना जोरदार कमबैक किया। हालांकि इसके बावजूद वह अपनी हाफ सेंचुरी बनाने से चूक गए। बता दें कि सूर्यकुमार यादव मैच में 173 के रनरेट से बल्लेबाजी करते हुए 3 चौके और एक 6 लगाया।

बतौर कप्तान सूर्यकुमार यादव का पहला मैच
बता दें कि रविवार को खेले गए मैच में सूर्यकुमार यादव रोहित शर्मा की तबीयत ठीक न होने की वजह से मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे थें। बतौर कप्तान सूर्यकुमार यादव का यह पहला आईपीएल (IPL 2023) मैच था और उन्होंने अपने पहले ही मैच में अपनी टीम को जीत दिलाई। सूर्यकुमार यादव ने पहले टॉस जीत कर गेदबाजी करने का फैसला लिया और फिर सूर्यकुमार यादव के कप्तानी में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और टीम ने मैच को जीत लिया। ऐसे में सोशल मीडिया पर सूर्यकुमार यादव को लेकर लोग लिख रहे हैं कि कप्तानी के दबाव में सूर्यकुमार निखरकर सामने आए और अच्छी बल्लेबाजी की।

यह भी पढ़ें: Mafia Ujair Baloch: अतीक से भी खौफनाक है इस माफिया की कहानी, दुश्मन के सिर से खेल चुका है फुटबॉल

लंबे समय से खराब चल रहा था फॉर्म
बता दें कि सूर्यकुमार यादव लंबे समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे थें। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी वनडे सीरीज में सूर्यकुमार यादव का बल्ला नहीं चल सका था और वह इस सीरीज में दो बार गोल्डन डक का शिकार भी हुए थे। आईपीएल में भी उनकी शुरुआत काफी अच्छी नहीं रही थी। शुरुआत के चार मैचों में सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 27 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें: Atiq Ahmad Property: मरने से पहले अतीक अपने पीछे छोड़ गया इतने करोड़ की संपत्ति, जानें अथाह प्रॉपर्टी का लेखा-जोखा