
Surya Kumar Yadav
IPL 2023: अपने अतरंगी शॉट्स के लिए मशहूर खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2023 के शुरुआती चार मुकाबलों में फ्लॉप चल रहे थें। रविवार को केकेआर के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 25 गेंदों में 43 रनों की विस्फोटक पारी खेली और अपना जोरदार कमबैक किया। हालांकि इसके बावजूद वह अपनी हाफ सेंचुरी बनाने से चूक गए। बता दें कि सूर्यकुमार यादव मैच में 173 के रनरेट से बल्लेबाजी करते हुए 3 चौके और एक 6 लगाया।
बतौर कप्तान सूर्यकुमार यादव का पहला मैच
बता दें कि रविवार को खेले गए मैच में सूर्यकुमार यादव रोहित शर्मा की तबीयत ठीक न होने की वजह से मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे थें। बतौर कप्तान सूर्यकुमार यादव का यह पहला आईपीएल (IPL 2023) मैच था और उन्होंने अपने पहले ही मैच में अपनी टीम को जीत दिलाई। सूर्यकुमार यादव ने पहले टॉस जीत कर गेदबाजी करने का फैसला लिया और फिर सूर्यकुमार यादव के कप्तानी में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और टीम ने मैच को जीत लिया। ऐसे में सोशल मीडिया पर सूर्यकुमार यादव को लेकर लोग लिख रहे हैं कि कप्तानी के दबाव में सूर्यकुमार निखरकर सामने आए और अच्छी बल्लेबाजी की।
लंबे समय से खराब चल रहा था फॉर्म
बता दें कि सूर्यकुमार यादव लंबे समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे थें। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी वनडे सीरीज में सूर्यकुमार यादव का बल्ला नहीं चल सका था और वह इस सीरीज में दो बार गोल्डन डक का शिकार भी हुए थे। आईपीएल में भी उनकी शुरुआत काफी अच्छी नहीं रही थी। शुरुआत के चार मैचों में सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 27 रन बनाए थे।
Published on:
17 Apr 2023 10:55 pm
बड़ी खबरें
View Allगाजीपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
