6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दबंगों ने विधवा को जिंदा दफनाया, ग्रामीणों ने…

सर्द रात में बासमती मिट्टी के ढेर के नीचे दबी रहीं

2 min read
Google source verification
ghazipur

ghazipur

गाजीपुर. एक ओर प्रदेश सरकार की ओर से यूपीकोका कानून को अमलीजामा पहनाने की तैयारी की जा रही है तो दूसरी तरफ दबंग व अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंत्रिमण्डल में जिस गाजीपुर जिले से कई मंत्री हैं, उसी गाजीपुर में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है। जिले के एक गांव में दबंगों द्वारा भूमि के लिए विधवा महिला को मारपीट कर अधमरा करने एवं जमीन में जिंदा गाड़ने का मामला सामने आया है। मामला सदर कोतवाली इलाके के नौरंगाबाद गांव की है। चक अब्दुलवहाव गांव की रहने वाली महिला ने सर्द रात में बासमती मिट्टी के ढेर के नीचे दबी रहीं। अगले दिन शनिवार की सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए उधर गये तो बासमती के कराहने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे। मौके का नजरा देखकर ग्रामीण हतप्रभ रह गये।

ग्रामीणों ने भिजवाया अस्पताल
ग्रामीणों ने घटना की सूचना 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को दी एवं तत्काल बासमती को मिट्टी के ढेर से बाहर निकाल जिला अस्पताल भिजवाया। बासमती का पैर फ्रैक्चर हो गया है। इस संबंध में पीड़िता बासमती ने कहा कि उसे चार लोग चारपहिया वाहन से जबरदस्ती उठा ले गए और नौरंगाबाद गांव के पास मारपीट कर अधमरा कर दिया।


सुलह को दबाव बना रहे दबंग
पीड़िता ने अपनी जमीन पर कब्जा करने के लिए दबंगों पर जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया। पीड़िता के अनुसार जिला अस्पताल में कुछ प्रभावशाली लोग पहुंचे और सुलह करने का दबाव बनाने लगे। इन प्रभावशाली लोगों का कहना था कि बासमती के इलाज का खर्च वहन करने एवं दस हजार रुपये नकद देने का लालच दिया। पीड़िता ने कहा कि सुलह का लगातार दबाव बनाया जा रहा है एवं ऐसा नहीं करने पर उसके पुत्र की हत्या करने की धमकी दी जा रही है। बासमती का पूरा परिवार इस घटना से काफी सहमा हुआ है।