पत्रिका न्यूज नेटवर्क
गाजीपुर. योगी सरकार के चार साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे यूपी के कैबिनेट मंत्री ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। सपा पर तंज कसते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकार में श्रमिकों के बजाय लाल टोपी वाले सरकार की योजना का लाभ उठा लिया करते थे। जनपद गाजीपुर के लंका मैदान में श्रम विभाग के द्वारा मजदूर परिवार को अन्य योजनाओं से लाभान्वित कर प्रमाण पत्र दिया गया। साथ ही रजिस्टर्ड श्रमिकों के बेटे और बेटियों को विभाग के द्वारा 493 साइकिल कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या के हाथों बांटा गया। इस दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता साइकिल लेकर जाते थे मजदूर बेचारा टकटकी लगाए देखता रहता था कि पैसा हमारा साइकिल हमारा और ले जा रहा है लाल टोपी वाला।