22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होलिका दहन :- कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने के लिए होलिका दहन में वैदिक मंत्र व जड़ी-बूटी का किया गया प्रयोग

ऐसे में होली पर्व के 1 दिन पूर्व होलिका दहन का कार्यक्रम परंपरागत तरिके से अबतक किया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
होलिका दहन :- कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने के लिए होलिका दहन में वैदिक मंत्र व जड़ी-बूटी का किया गया प्रयोग

होलिका दहन

गाजीपुर. जिले में कोरोना वायरस स्वास्थ्य महकमा के साथ ही पूरा प्रशासन अलर्ट मोड में है। ऐसे में होली पर्व के 1 दिन पूर्व होलिका दहन का कार्यक्रम परंपरागत तरिके से अबतक किया जा रहा है। आज उसी कड़ी में होलिका दहन का कार्यक्रम शहर के विभिन्न इलाकों में किया गया। वहीं जिले के नवाब गंज मुहल्ले में होलिका दहन का कार्यक्रम वैदिक रीति-रिवाजों के साथ किया गया।

कहा जाता है कि ब्रह्मांड में बहुत सारी असुरी शक्तियां विद्यमान है। जिसे हम यज्ञ, हवन, पूजन, के साथ समाप्त करते है। वही आज कोरोना वायरस खत्म करने के लिए इस बार औषधि गुणों से युक्त जावित्री, कपूर, लवंग, मेवा,इलायची, गाय का घी अन्य कीटाणु नाशक जड़ी बूटियां डालकर होलिका दहन किया गया।

इस दौरान वैदिक परम्परा के अनुसार वेद मंत्रों का प्रयोग कर ब्रह्मांड में मौजूद असुरी ताकतों को खत्म करने की परंपरा रही हैं। ऐसे ही तत्वों के साथ जिले में होलिका दहन कार्यक्रम संपन्न किया गया। जिसकी तैयारी आर्य समाज से संबंधित आर्यव्रत दल के लोग पिछले कई दिनों से कर रहा था और आज वैदिक रीति रिवाज के साथ होलिका का दहन कर कोरोना वायरस जैसे वायरस को होलिका में दहन करने की बात कह रहे है।

6 क्यूआरटी टीमों का गठन

होली का पर्व शांति व सद्भाव के साथ मनाया जा सके उसके लिए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। पुलिस अधीक्षक डॉ ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि जिले में 2294 जगहों पर होलिका का दहन किया गया। 13 स्थानों पर होली में जुलूस भी निकाला जाता है। कल होली खेली जाएगी इसको लेकर पुलिस अलर्ट है और हर थाना क्षेत्र 6 क्यूआरटी टीमों का गठन किया गया है ताकि किसी भी अवांछित घटना को रोका जा सके और होली का पर्व लोग उत्साह के साथ मना सकें।