
Ghazipur news, Pc: Patrika
Ghazipur news: वाराणसी–गोरखपुर फोरलेन से बलिया तक जाने वाली मुख्य सड़क का चौड़ीकरण कार्य शुरू करने की तैयारियाँ तेज हो गई हैं। लोक निर्माण विभाग (PWD) को इस परियोजना की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस सड़क को 17 मीटर चौड़ा कर चार लेन में परिवर्तित किया जाएगा, जिससे जाम की समस्या से स्थायी रूप से निजात मिलेगी। सड़क के कुल विस्तारीकरण में अनुमानित ₹400 करोड़ का व्यय किया जाएगा।
महराजगंज बाजार, लंका, विशेश्वरगंज, रौजा और जंगीपुर जैसी गाजीपुर की प्रमुख जगहों पर यह प्रथम चरण में चौड़ीकरण किया जाएगा। सड़क किनारे मौजूद सरकारी जमीन की मापी की जा चुकी है और दोनों ओर से कुल 110-110 फीट भूमि को खाली कराना तय है।
PWD की योजना के अनुसार कोई मुआवजा दायित्व नहीं होगा, क्योंकि भूमि सरकारी है। अतिक्रमण हटाता कार्य शीघ्र आरंभ किया जाएगा। कार्य-विस्तार की अंतिम कार्ययोजना 30 जून 2025 तक शासन को प्रस्तुत की जाएगी। सड़क पर ट्रैफिक सुगमता हेतु डिवाइडर बनाए जाएंगे। बिजली के खंभे हटाकर लाइनों को भूमिगत किया जाएगा। इस कार्य की लागत PWD वहन करेगा, जबकि योजना निर्माण बिजली विभाग करेगा।
अधिशासी अभियंता बीएल गौतम ने स्पष्ट किया कि चौड़ीकरण से जाम की समस्या लगभग समाप्त हो जाएगी और सरकारी भूमि खाली कराने की कार्रवाई जल्द ही शुरू हो जाएगी। चौड़ीकरण से न केवल यातायात में सुधार होगा, बल्कि गाजीपुर में आर्थिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी। लंबे और भारी वाहनों के कारण लगने वाला जाम अब नियंत्रण में आएगा, जिससे परिवहन सुगम होगा और क्षेत्रवासियों को राहत मिलेगी।
कुल मिलाकर, इस परियोजना से क्षेत्र में ट्रैफिक और आवागमन की समस्याएं दूर होने की संभावना है, और गाजीपुर‑बलिया मार्ग पर यातायात बेहतर तथा तेज़ हो जायेगा।
Updated on:
25 Jun 2025 06:47 pm
Published on:
25 Jun 2025 06:44 pm
बड़ी खबरें
View Allगाजीपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
