27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नम आंखों के साथ सुपूर्दे खाक की गयीं वीर अब्दुल हमीद की पत्नी रसूलन बीबी

धामूपुर स्थित वीर अब्दुल हमीद पार्क में अदा की गयी जनाजे की नमाज। ब्रेगेडियर ने बड़े बेटे को सौंपा एक लाख रुपये का चेक। सेना व प्रशासनिक अधिकारियों और नेताओं के साथ ही गाजीपुर समेत कई जिलों से पहुंचे लोग।

2 min read
Google source verification
Rasulan Bibi

रसूल बीबी की शवयात्रा

गाजीपुर . अजेय समझे जाने वाले अमेरिकन पैटर्न टैंकों को नेस्त नाबूतद करते हुए वीर गति को प्राप्त हुए भारत के वीर शहीद परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद की विधवा रसूलन बीबी भी इस दुनिया में नहीं रहीं। वह 95 साल की थीं। उनका निधन शुक्रवार को हुआ और शनिवार को पूरे सम्मान के साथ उनको सुपूर्दे खाक कर दिया गया। इस मौके पर इलाहाबाद मध्य यूपी एमपी सबेरी के ब्रेगेडियर आरपी सिंह, 39 जीटीसी बटालियन क कर्नल विजेन्द्र सिंह, कमांडर एसएम 315 फील्ड रेजिमेंट एसएन डीबी सिंह 12 एनसीसी बटालियन गाजीपुर ने पुष्प चक्र अर्पित करते हुउ एन्हें सलामी दी। विधायक सुनीता सिंह, कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय राय, डीएम के बालाजी और पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने भी उनके जनाजे पर पुष्प अर्पित किये।

दुल्लहपुर स्थित उनके आवास पर उनके जनाजे को फूलों से सजाया गया। तिरंगे में लपेटा गया। उनके जनाजे में गाजीपुर ही नहीं आस-पड़ोस के जिलों से भी लोग पहुंचे थे। लोगों ने उनके जनाजे को कांधा देकर एक पिकअप वाहन पर रखा। वाहन पर चारों ओर तिरंगा झंडा लगाया गया था।

वीर अब्दुल हमीद और रसूलन बीबी (फाइल फोटो) IMAGE CREDIT:

दुल्लहपुर के धामूपुर स्थित वीर अब्दुल हमीद पार्क में उनका जनाजा पहुंचा जहां उन्हें पुष्प अर्पित करने के बाद उनके जनाजे की नमाज अदा करायी गयी। इस दौरान ब्रेगेडियर आरपी सिंह ने रसूलन बीबी के बड़े बेटे जैनुल हसन को एक लाख रुपये का चेक दिया। उनका जनाजा पार्क से कुछ दूर स्थित कब्रिस्तान पहुंचा जहां उन्हें सुपूर्दे खाक किया गया।

By Alok Tripathi