
Zamania CO
गाजीपुर. 19 अक्टूबर को विजयादशमी के दिन जनपद गाजीपुर के जमानिया थाना क्षेत्र के बरुइन गांव में आसिफ नाम के युवक की हत्या के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों की गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भेज दिया था । पुलिस कप्तान के कार्यालय में जब अभियुक्त को पेश किया जा रहा था तभी अभियुक्त अमरनाथ ने पुलिस के कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए उत्पीड़न की बात कही थी।
वहीं भाजपा नेताओं सहित स्थानीय रामलीला कमेटी के सदस्यों ने जमानिया पुलिस के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन करना आरंभ कर दिया है। धरना पर बैठे लोगों का सीओ जमानियां पर धन उगाही का आरोप लगाते हुए कहा कि दलालों से सांठ-गांठ कर गरीबों पर अनर्गल मुकदमा दर्ज कर सताने का कार्य कर रहे हैं।
तहसील पर बैठे सीओं के पास कोई फरियादी अपने फरियाद लेकर जाता है तो उनके साथ अभद्रता करते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने आसिफ की हत्या में नामजद मुकदमा के बावजूद बेकसूर लोगों को फसाया है। वहीं आज साहू समाज के प्रतिनिधियों ने पुलिस कप्तान से मुलाकात कर आशिफ हत्या कांड में गिरफ्तार अभियुक्तों की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए न्याय की मांग की।
Updated on:
24 Oct 2018 04:17 pm
Published on:
24 Oct 2018 03:31 pm
बड़ी खबरें
View Allगाजीपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
