
सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली
Suryakumar Yadav: सभी को लगा था कि अब सूर्यकुमार यादव की कहानी खत्म है। लगातार कई मैचों में वो जीरो पर आउट हो रहे थे। किसी ने सोंचा नहीं था सूर्यकुमार इतनी जल्दी वापसी करेंगे। जिन दबाव में दूसरे प्लेयर्स के पांव कांप जाते हैं, उसमें सूर्यकुमार यादव की बैटिंग और भी निखर कर आती है। इसका नजारा मंगलवार की रात वानखेडे स्टेडिमय में हुए मैच में देखने को मिला।
83 रन की तूफानी पारी खेली सूर्यकुमार यादव
RCB यानी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बैटिंग करते हुए 199 रन बनाए थे। टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई ने पावरप्ले में ही अपने दोनों ओपनर के विकेट गंवा दिए। इसके बाद सूर्या ने 35 गेंद पर 7 चौके और 6 छक्के मारकर 83 रन की तूफानी पारी खेली। टीम को 16.3 ओवर में ही जीत दिला दी। इसके बाद विराट कोहली ने सूर्यकुमार यादव को गले लगाया और जीत की बधाई दी।
सूर्यकुमार यादव ने टूर्नामेंट में अपने 100 छक्के किए पूरे
अफलातूनी पारी खेलकर सूर्या ने अपने फॉर्म में वापसी का संकेत दे दिया है। मुंबई की 6 विकेट की जीत में युवा बल्लेबाज नेहल वढेरा का भी अहम योगदान रहा। इस जीत के साथ मुंबई की टीम पॉइंट टेबल में 8वें स्थान से लंबी छलांग लगाकर सीधे तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने टूर्नामेंट में अपने 100 छक्के भी पूरे कर लिए हैं।
सूर्यकुमार ने ऐसा कारनामा पहली बार नहीं किया है। इससे पहले भी वह साल 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मैच में सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाला खिताब भी अपने नाम कर चुके हैं।
सूर्यकुमार यादव के नाम कई रिकॉर्ड हैं।
आज भी परिवार के लोग गाजीपुर में रहते हैं
सूर्यकुमार मूल रूप से गाजीपुर के रहने वाले हैं। उनका गांव हथौड़ा है, जो कि सैदपुर तहसील के अंतर्गत आता है। आज भी उनके परिवार के लोग इसी गांव में रहते हैं। उनके पिता अशोक कुमार यादव, मुंबई में भाभा अटानमिक रिसर्च सेंटर में इंजीनियर थे, वहीं उनके दादाजी विक्रमा यादव सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर थे।
पिता के मुंबई में होने के कारण सूर्यकुमार की पढ़ाई-लिखाई भी मुंबई से हुई। वहीं पर केंद्रीय विद्यालय में प्रारंभिक शिक्षा हुई। इसके बाद पिल्लई कॉलेज ऑफ आटर्स, कॉमर्स एंड साइंस से उन्होंने बीकॉम किया। सूर्या ने जब क्रिकेट सीखना शुरू किया, तो उनके शुरूआती कोच उनके चाचा विनोद यादव रहे। बाद में उन्होंने दूसरे कोचों से क्रिकेट की बारीकियां सीखीं।
Updated on:
10 May 2023 09:11 am
Published on:
10 May 2023 09:10 am
बड़ी खबरें
View Allगाजीपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
