14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस जब घर पहुंची तो फरार थी अफसा अंसारी, आखिर कहां है मुख्तार अंसारी की इनामी पत्नी?

Mukhtar Ansari: अफशा अंसारी पर थाना में 406, 420, 386, 506 के तहत मामला दर्ज है। शाइस्ता की तरह उस पर भी 75 हजार का इनाम घोषित है।

less than 1 minute read
Google source verification
Where is Mukhtar Ansari wife Afsa Ansari

मुख्तार अंसारी

जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के भी परिवार की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। पत्नी अफसा अंसारी की तलाश में मऊ के दक्षिण टोला की पुलिस ने मुहम्मदाबाद में छापामारी की। लेकिन अफसा वहां नहीं मिली, इसके बाद कोई सुराग न मिलने पर पुलिस लौट गई।

अफशा पर 75 हजार का इनाम है घोषित
कोर्ट ने अफशा अंसारी को भगोड़ा घोषित कर दिया है। गाजीपुर और मऊ जनपद में दर्ज कई मुकदमों में फरार चल रही अफ्शा पर गाजीपुर पुलिस ने 50 हजार और मऊ पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है। मऊ जिले के दक्षिण टोला थाने के प्रभारी निरीक्षक मूलचंद चौरसिया के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस फोर्स व महिला पुलिस मुहम्मदाबाद कोतवाली पहुंचीं थी।

वहां से स्थानीय पुलिस को लेकर यूसुफपुर फाटक स्थित मुख्तार के आवास पर पहुंची। पुलिस ने अफजाल अंसारी और विधायक सुहैब अंसारी मन्नू के आवास की भी तलाशी ली। इस दौरान स्थानीय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक घनानंद त्रिपाठी उप निरीक्षक केपी सिंह आदि मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें : बिना बुर्के में शाइस्ता परवीन का पहला वीडियो, किसी ने चुपके से कर लिया रिकॉर्ड

दरअसल, गाजीपुर जिले में पुलिस ने इनामी अपराधियों की सूची जारी की है। इस सूची में 12 अपराधियों के नाम शामिल हैं। जिन पर पुलिस की ओर से इनाम का एलान किया गया है। इस सूची में माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी का नाम भी शामिल है।