
मुख्तार अंसारी
जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के भी परिवार की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। पत्नी अफसा अंसारी की तलाश में मऊ के दक्षिण टोला की पुलिस ने मुहम्मदाबाद में छापामारी की। लेकिन अफसा वहां नहीं मिली, इसके बाद कोई सुराग न मिलने पर पुलिस लौट गई।
अफशा पर 75 हजार का इनाम है घोषित
कोर्ट ने अफशा अंसारी को भगोड़ा घोषित कर दिया है। गाजीपुर और मऊ जनपद में दर्ज कई मुकदमों में फरार चल रही अफ्शा पर गाजीपुर पुलिस ने 50 हजार और मऊ पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है। मऊ जिले के दक्षिण टोला थाने के प्रभारी निरीक्षक मूलचंद चौरसिया के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस फोर्स व महिला पुलिस मुहम्मदाबाद कोतवाली पहुंचीं थी।
वहां से स्थानीय पुलिस को लेकर यूसुफपुर फाटक स्थित मुख्तार के आवास पर पहुंची। पुलिस ने अफजाल अंसारी और विधायक सुहैब अंसारी मन्नू के आवास की भी तलाशी ली। इस दौरान स्थानीय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक घनानंद त्रिपाठी उप निरीक्षक केपी सिंह आदि मौजूद रहे।
दरअसल, गाजीपुर जिले में पुलिस ने इनामी अपराधियों की सूची जारी की है। इस सूची में 12 अपराधियों के नाम शामिल हैं। जिन पर पुलिस की ओर से इनाम का एलान किया गया है। इस सूची में माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी का नाम भी शामिल है।
Published on:
21 Apr 2023 02:46 pm
बड़ी खबरें
View Allगाजीपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
