
हिस्ट्रीशीटर सोनू सिंह हाथ में पिस्टल लिए सामने वाला आदमी को धमकाता हुआ।
History Sheeter Sonu Singh: सोशल मीडिया पर एक तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति भगवा रंग की टी शर्ट, भगवा जैकेट,माथे पर टीका लगाए,जींस पहने और हाथ में पिस्टल लहराते हुए एक व्यक्ति को धमकी दे रहा है। दूसरे व्यक्ति को कह रहा है कि जब तुमको बुलाया गया था तो गाड़ी पर बैठकर क्यों नहीं आए। लगभग 1 मिनट 1 सेकेंड का गाजीपुर के सोनू सिंह का बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि वीडियो में सोनू सिंह, रिंकू तिवारी और कई साथियों के साथ मुख्तार राईनी को धमका रहा है। रिंकू ने मुख्तार को लीज पर जमीन दी थी। जिसकी डील 70 हजार रुपए में फिक्स हुई थी। मुख्तार राईनी ने 54 हजार रुपए रिंकू को दे दिया था और 16 हजार रह गए थे। बाकी पैसा दिलाने के लिए रिंकू तिवारी ने सोनू सिंह को बुलाया था। सोनू ने पिस्तौल दिखाकर पैसा जल्दी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी मुख्तार को दी।
यह भी पढ़ें: UP MLC Election: ओपी राजभर अपने 6 विधायकों के लिए सपा और बीजेपी को दिया खुला ऑफर
कौन हैं हिस्ट्रीशीस्टर सोनू सिंह?
हिस्ट्रीशीस्टर सोनू सिंह गाजीपुर जिसे के कासिमाबाद क्षेत्र के डाहीं गांव का रहने वाला है। सोनू सिंह करीब 4 महीने पहले जेल से जमानत पर आया है। इस पर हत्या समेत 16 मुकदमे दर्ज हैं। वह एक हत्या के मामले में जमानत पर जेल से बाहर है। 4 से 5 साल तक वह जेल में रह चुका है। इस वीडियो को केंद्र में रख इन्वेस्टिगेशन की जा रही है। इसके जमानत को कैंसिल कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
वीडियो वायरल होने के बाद गाजीपुर एसपी ओमवीर सिंह ने इस मामले में बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
Updated on:
24 May 2023 05:41 pm
Published on:
24 May 2023 05:39 pm
बड़ी खबरें
View Allगाजीपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
