2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mukhtar Ansari: मुख्तार-अफजाल अंसारी के करोड़ों के मकान, अरबों की संपत्ति की विरासत को अब कौन संभालेगा?

Mukhtar Ansari: गाजीपुर के लोगों का कहना है कि अंसारी भाइयों की राजनीतिक विरासत को आगे कौन संभालेंगा? फिलहाल मुख्तार अंसारी और उसका परिवार पूरी तरह से कानूनी शिकंजे में फंसा हुआ है।

2 min read
Google source verification
Who will now take care of Mukhtar Ansari property worth billions

बाएं से मुख्तार अंसारी दाएं में अफजाल अंसारी

गाजीपुर की MP- MLA कोर्ट ने गैंगेस्टर एक्ट में 29 अप्रैल को अफजाल अंसारी को 4 साल की सजा सुनाई गई। उसी दौरान मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा सुनाई। इसके बाद अफजाल अंसारी की संसद सदस्यता का चला जाना भी तय माना जा रहा है।

पूर्वांचल की राजनीति में पकड़ रखता था पहले
अब ऐसे में माना जा रहा है कि कभी यूपी की सियासत में सिक्का चलता था, अब अंसारी भाइयों की ये जोड़ी सियासत से बाहर हो गई है। कभी जो अंसारी परिवार गाजीपुर, मऊ, वाराणसी से लेकर पूरे पूर्वांचल की राजनीति में पकड़ रखता था।

एक समय था जब अंसारी परिवार का सिक्का कई जिलों में चलता था, अब उस अंसारी परिवार की एक पीढ़ी की राजनीति को खत्म होने जा रही है। अब ऐसे सवाल यह है कि अंसारी परिवार की सियासी विरासत को अब आगे कौन संभालेगा?

मुख्तार अंसारी को अब तक 4 मामलों में हो चुकी है सजा
अंसारी परिवार की बात करें तो मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी और भतीजा मन्नू अंसारी फिलहाल विधायक हैं। विधायक अब्बास अंसारी कासगंज जेल में बंद है, लेकिन मन्नू अंसारी ही जेल से बाहर है। वही मुख्तार अंसारी को अब तक 4 मामलों में सजा हो चुकी है। लेकिन 23 मामले अभी विचाराधीन है।

तीसरे भाई सिगबतुल्लाह अंसारी पर भी 3 केस हैं दर्ज
बता दें, अंसारी परिवार पर अब तक 97 केस दर्ज हुए हैं। खुद मुख्तार पर ही 61 केस दर्ज हैं, जिसमें से 8 हत्या के केस दर्ज हैं। वहीं, अफजाल अंसारी की बात की जाए तो उनके ऊपर भी करीब 7 केस दर्ज हैं। तीसरे भाई सिगबतुल्लाह अंसारी पर भी 3 केस दर्ज हैं।


यह भी पढ़ें: मैं हूं मुख्तार अंसारी, किसी के लिए माफिया तो किसी के लिए रॉबिन हुड, जानिए मेरी हिस्ट्री

इसके बाद मुख्तार की पत्नी अफशां अंसारी पर 11 केस दर्ज हैं। बेटे अब्बास अंसारी के खिलाफ 8 केस दर्ज हैं। अब्बास की पत्नी निखत के खिलाफ भी एक केस दर्ज है। यहां तक की मुख्तार के छोटे बेटे उमर अंसारी पर भी 6 मुकदमे दर्ज हैं। मुख्तार अंसारी को 22 सितंबर 2022 से 29 अप्रैल 2023 के बीच 4 मामलों में सजा मिल चुकी है।

लखनऊ बेंच ने मुख्तार को 7 साल की सुनाई थी सजा
मुख्तार को सबसे पहले हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने 7 साल की सजा सुनाई थी। मुख्तार को जेलर से मारपीट और धमकाने के मामले में दोषी पाया गया था। इसके बाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने ही गैंगस्टर एक्ट के मामले में मुख्तार अंसारी को 5 साल की सजा सुनाई थी।


यह भी पढ़ें: गुरु के बाद चेले की बारी, बिहार से लाया जाएगा मुख्‍तार अंसारी का शूटर अंगद राय

तीसरे मामले में 15 दिसंबर 2022 गाजीपुर की MP-MLA कोर्ट ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में ही मुख्तार अंसारी और उसके साथी भीम सिंह को 10 साल की सजा सुनाई थी। यह चौथा मामला भी गैंगस्टर एक्ट का ही था, जिसमें मुख्तार अंसारी और उसके भाई अफजाल अंसारी को कोर्ट ने 10 साल और 4 साल की सजा हुई।

राजनीतिक विरासत को आगे कौन संभालेंगा?
अब गाजीपुर के लोगों का कहना है कि अंसारी भाइयों की राजनीतिक विरासत को आगे कौन संभालेंगा? फिलहाल मुख्तार अंसारी और उसका परिवार पूरी तरह से कानूनी शिकंजे में फंसा हुआ है। पूरे परिवार पर केस दर्ज है।