
दूध
गाजीपुर. शादी हुए 10 दिन ही बीते थे, लेकिन पत्नी जो प्लान सोचकर आयी थी वैसा काम 10 दिन में नहीं हो सका। फिर एक दिन उसने प्लान बनाया। पत्नी उस दिन कुछ अलग ही मूड में थी। रोजाना की तरह वह रात को जब पति के लिये दूध लेकर गयी तो उसेक पहले ही उसने दूध में कोई दवाई मिला दी। हालांकि पति ने उसकी चालाकी पकड़ ली और उसे पता चल गया कि रात को वह जो दूध लायी है उसमें कुछ मिला हुआ है। इसके बाद पूरा मामला खुल गया और सामने आ गयी पत्नी की सच्चाई।
मामला गाजीपुर जिले के खानपुर थानान्तर्गत भुजहुआं गोव का है। यहां के रहने वाले दया गिरी के बेटे पीयूष गिरी की शादी जौनपुर केराकत निवासी लड़की से हुई। पर शादी के पहले वह किसी और से प्यार करती थी, उसके साथ लड़की का अवैध सम्बन्ध भी हो गया था। बावजूद इसके उसकी शादी पीयूष के साथ हो गयी। शादी के बाद भी वह अपने प्रेमी राजन के टच में रही और लगातार उससे फोन पर बात करती रही। फिर दोनों ने एक होने का खतरनाक प्लान बनाया।
दोनों मिलकर पीयूष को रास्ते से हटाकर गहने और रुपये लेकर फरार होने की योजना पर काम करने लगे। गुरुवार की रात प्रेमी राजन उससे आकर मिला और उसे सल्फास की डिब्बी दी। पति को रास्ते से हटाने के लिये उसे मौका 10 दिन बाद मौका मिला। रोजाना रात की तरह वह उसने उस रोज भी पति के लिये दूध का ग्लास तैयार किया। प्लान के मुताबिक उसने दूध में सल्फास मिला दिया, लेकिन ठीक उसी वक्त पति वहां आ गया और उसे इस बात का एहसास हो गया कि दूध में कुछ मिलाया गया है।
पति ने देखना चाहा कि उसने क्या मिलाया है दूध में, जिसके बाद पत्नी सल्फास की डिब्बी छिपाने लगी। दोनों में छीना झपटी हुई और इसी बीच पति ने सल्फास की डिब्बी देख ली। इस शोरगुल में परिजन भी उठकर वहां हपुंचे और पूरा मामला जानने के बाद पत्नी के परिजनों को इसकी जानकारी दी। अगले दिन ग्राम प्रधान गुड्डू यादव ने खानपुर थाने पर पूरी जानकारी दी। इस बीच ग्रामीणों ने प्रेमी राजन केा जमकर मारा-पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस की पूछताछ में उसने पूरी घटना स्वीकार कर ली।
दोनों का प्लान था कि पति पीयूष की हत्या कर दोनों फरार हो जाएंगे। दोनों के परिवार थाने में पहुंचे और पंचायत हुई। ससुराली तो अब उसे रखने को तैयार नहीं ही थे, खुद आरोपी पत्नी के परिजनों ने भी उसे अपने साथ रखने से इनकार कर दिया। मामला थाने में है और दोनेां के परिजन प्रेमी-प्रेमिका का विवाह कराने को लेकर भी चर्चा कर रहे हैं। पूरे गांव में इस बात की चर्चा थी कि खुद आरोपित पत्नी के परिजन उसके इस कदम के बाद डर गए थे। उधर पति पीयूष का साफ कहना था कि एक बार तो वह किसी तरह बच गया। अब अगर वह पत्नी को माफ करके अपने साथ रख लेता है तो वह फिर किसी दिन इस तरह की बड़ी घटना को अंजाम दे सकती है।
By Alok Tripathi
Published on:
26 May 2019 10:15 am
बड़ी खबरें
View Allगाजीपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
