19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यादव महासभा ने सम्मेलन में किया ऐलान, 2022 में सपा अकेले लड़ेगी यूपी विधानसभा चुनाव

पार्टी ने तय किया है कि 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में सपा अकेले चुनाव लड़ेगी और यूपी में शानदार जीत हासिल करेगी

less than 1 minute read
Google source verification
yadav mahasabha

पार्टी ने तय किया है कि 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में सपा अकेले चुनाव लड़ेगी और यूपी में शानदार जीत हासिल करेगी

ग़ाज़ीपुर. अखिल भारतीय यादव महासभा की बैठक शनिवार को जिले के जंगीपुर विधानसभा में आयोजित की गई। मंच से बोलते कार्यक्रम की मुख्यअतिथि व सपा की नेत्री शालिनी यादव ने कहा कि सपा बहुत मजबूती से काम कर रही है और आने वाले विधानसभा चुनाव में उसे किसी भी दल के साथ गठबंधन करने की जरूरत नहीं है। शालिनी ने कहा कि पार्टी ने तय किया है कि 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में सपा अकेले चुनाव लड़ेगी और यूपी में शानदार जीत हासिल करेगी।

शालिनी ने कहा उपचुनाव ने बता दिया है जनता सपा के साथ

मुख्यअतिथि शालिनी यादव ने कहा कि यूप में 11 सीटों के लिए हुए उपचुनाव में जनता ने बता दिया है कि अब भाजपा की सरकार से लोग तंग आ चुके हैं। उनहोने कहा कि यूपी की जनता पूर्व सपा की सरकार और अखिलेश यादव के विकास के कामों को याद कर रही है। यही वजह कि कि सारे हथकंडे अपनाने के बाद भी भाजपा को मुंह की खानी पड़ी। सपा ने तीन सीटों पर जीत हासिल किया जबकि कई सीटों पर भाजपा के पसीने छुड़ा दिये।

मजबूत होगी पार्टी

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सपा के विधायक वीरेन्द्र यादव ने कहा कि इस तरह के छोटे आयोजनों से पार्टी को मजबूती मिलेगी। विधायक ने कहा कि