
पार्टी ने तय किया है कि 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में सपा अकेले चुनाव लड़ेगी और यूपी में शानदार जीत हासिल करेगी
ग़ाज़ीपुर. अखिल भारतीय यादव महासभा की बैठक शनिवार को जिले के जंगीपुर विधानसभा में आयोजित की गई। मंच से बोलते कार्यक्रम की मुख्यअतिथि व सपा की नेत्री शालिनी यादव ने कहा कि सपा बहुत मजबूती से काम कर रही है और आने वाले विधानसभा चुनाव में उसे किसी भी दल के साथ गठबंधन करने की जरूरत नहीं है। शालिनी ने कहा कि पार्टी ने तय किया है कि 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में सपा अकेले चुनाव लड़ेगी और यूपी में शानदार जीत हासिल करेगी।
शालिनी ने कहा उपचुनाव ने बता दिया है जनता सपा के साथ
मुख्यअतिथि शालिनी यादव ने कहा कि यूप में 11 सीटों के लिए हुए उपचुनाव में जनता ने बता दिया है कि अब भाजपा की सरकार से लोग तंग आ चुके हैं। उनहोने कहा कि यूपी की जनता पूर्व सपा की सरकार और अखिलेश यादव के विकास के कामों को याद कर रही है। यही वजह कि कि सारे हथकंडे अपनाने के बाद भी भाजपा को मुंह की खानी पड़ी। सपा ने तीन सीटों पर जीत हासिल किया जबकि कई सीटों पर भाजपा के पसीने छुड़ा दिये।
मजबूत होगी पार्टी
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सपा के विधायक वीरेन्द्र यादव ने कहा कि इस तरह के छोटे आयोजनों से पार्टी को मजबूती मिलेगी। विधायक ने कहा कि
Published on:
16 Nov 2019 06:21 pm
बड़ी खबरें
View Allगाजीपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
