
लाइट से जगमग अयोध्या फाइल फोटो
Ayodhya Light Case: अयोध्या राम नगरी में एक गजब की चोरी हुई है। यह चोरी लोगों के गले नहीं उतर रही है। आप भी जान लीजिए पूरा मामला क्या है।Intro: Ayodhya Light Case: अयोध्या के रामपथ और भक्ति पथ पर लगे हजारों बंबू लाइट और 36 गोबो प्रोजेक्ट लाइट चोरी हो गई। इतनी बड़ी संख्या में लाइट चोरी होने की किसी को भनक नहीं लगी। यह चोरी लोगों के गले नहीं उतर रही है। जिस फर्म ने इस लाइट को लगवाया था। उसके एक कर्मचारी ने राम जन्मभूमि थाने में अज्ञात के खिलाफ लाइट चोरी होने का केस दर्ज कराया है।
Ayodhya Light Case: अयोध्या के वीआईपी क्षेत्र से हजारों की संख्या में लाइट चोरी की कहानी लोग हजम नहीं कर पा रहे हैं। धर्म नगरी में यह चोरी का प्रकरण चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान अयोध्या को लाइट से जगमग करने के लिए रामपथ और भक्ति पथ पर बड़ी संख्या में बंबू और प्रोजेक्टर लाइट लगाए गए थे। यश इंटरप्राइजेज के एक कर्मचारी ने 3800 बंबू लाइट और 36 गाबो प्रोजेक्टर लाइट चोरी हो जाने का राम जन्मभूमि थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। बताते चलें कि रामपथ और भक्ति पथ पर 6400 बंबू लाइट और 96 गोबो प्रोजेक्टर लाइट लगाया गया था। अयोध्या जैसे संवेदनशील क्षेत्र में भारी संख्या में लाइट की चोरी हो गई। इतनी बड़ी संख्या में लाइट चोरी करके कर फरार भी हो गए। योगी सरकार एक तरफ जहां अयोध्या को भव्य और दिव्य बनाने में जुटी है। लेकिन अब लाइट चोरी का प्रकरण पूरे अयोध्या में गूंज रहा है। हर कोई इस घटना को लेकर चकित है। फिलहाल लाइट चोरी प्रकरण पुलिस के जांच का विषय है। पुलिस इस पूरे प्रकरण की गहराई से छानबीन कर रही है।
Published on:
14 Aug 2024 09:56 am
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
