20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले इन रेलवे स्टेशनों पर दिखेगी अयोध्या की छाप, 65 दिनों में पूरे होंगे काम

अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा आगामी 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इससे पहले अयोध्या से सटे जिलों के रेलवे स्टेशन पर अयोध्या की छाप दिखेगी। आईए जानते हैं इनमें कौन-कौन से रेलवे स्टेशन शामिल होंगे।

2 min read
Google source verification
screenshot_20231117-095128_whatsapp.jpg

अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। 22 जनवरी को रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या से सटे जिलों के रेलवे स्टेशन पर अयोध्या की छाप दिखेगी। इसके लिए कवायद शुरू हो गई है। इसको लेकर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने पूर्वोत्तर और उत्तर रेलवे के महाप्रबंधकों को सख्त निर्देश दिए हैं।

रेल मंत्रालय से निर्देश मिलने के बाद पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर ने गोरखपुर से मनकापुर तक स्टेशनों को देखा और अमृत भारत योजना के तहत होने वाले विकास और सुंदरीकरण को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। अयोध्या में 22 जनवरी को रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। उससे पहले रेलवे स्टेशनों के सुंदरीकरण का कार्य पूरा किया जाएगा। यानी बचे करीब 65 दिनों में रेल विभाग को यह काम पूरा करना है। कटरा और रामघाट स्टेशनों का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद महाप्रबंधक ने विकास कार्यों में लगे विभागीय अधिकारियों को सभी कार्य समय से पूरा करने के निर्देश दिए। रेलवे स्टेशनों पर अमृत भारत योजना के तहत कराए जा रहे कायाकल्प के कार्यों की गुणवत्ता को परखा।

स्टेशनों पर चल रहे ये कार्य

कटरा स्टेशन उच्चीकरण को लेकर चल रहे निर्माण कार्य में मुख्य प्रवेश द्वार, सर्कुलेटिंग एरिया के सुंदरीकरण, पे एंड यूज टॉयलेट, पानी टंकी, विश्रामगृह, रिपेयरिंग एवं फिनिशिंग कार्य, स्टेशन पर बेंच लगाने का कार्य, पीने के पानी के लिए वाटर बूथ तथा शेल्टर होम शामिल है। अधीक्षक कक्ष में रखी पंजिका का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर स्वच्छता के साथ शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा। रेल महाप्रबंधक ने सभी निर्माण कार्य को अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के पहले पूरा करने का निर्देश दिया।

रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए कटिबद्ध

रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर ने कहा कि यात्रियों को बेहतर सेवा और सुरक्षा देने के लिए रेलवे कटिबद्ध है। ट्रेनों का संचालन सुरक्षित और समय के अनुसार हो इसके लिए प्रयास किया जा रहा है। जाड़े के मौसम में कोहरा और अन्य कारण से ट्रेन लेट हो जाती हैं। इसके लिए भी इंतजाम किए जा रहे हैं। ताकि सभी ट्रेन का संचालन समय से हो।