21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसान चेक करें अपना खाता, इस चीनी मिल ने 70 करोड़ पुराना बकाया किया भुगतान

  गोंडा बजाज कुन्दरखी चीनी मिल गन्ना किसानों का पिछले सत्र का करीब 168 करोड़ रुपए का भुगतान दबाए बैठी थी। जिसको लेकर बीते दिसंबर माह में करीब 15 दिनों तक किसानों ने भुगतान को लेकर धरना प्रदर्शन किया। प्रशासन के अधिकारियों द्वारा किसी तरह किसानों को समझा-बुझाकर मिल द्वारा लिखित आश्वासन देने के बाद धरना समाप्त कराया गया था।

less than 1 minute read
Google source verification
bajaj_cheani_miles_1.jpeg

चुनाव के इस मौसम में किसानों का धरना प्रदर्शन शासन प्रशासन के लिए काफी परेशानी का सबब बन गया था। प्रशासन के कड़े तेवर के बाद मिल प्रशासन ने 20 दिनों में 70 करोड से अधिक रुपए का भुगतान किया है।
शुक्रवार को बजाज चीनी मिल कुन्दरखी द्वारा गन्ना मूल्य का एकमुश्त 46.74 करोड़ रूपए का भुगतान किया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि हाल ही में विधानसभा में पारित गन्ना मूल्य भुगतान एक्ट के तहत चीनी मिल पर शिकंजा कसा गया। जिसके फलस्वरूप बजाज चीनी मिल कुन्दरखी द्वारा विगत 20 दिन में 70 करोड़ से अधिक का गन्ना मूल्य भुगतान कर दिया गया है। बताया कि शुक्रवार को किए गए गन्ना मूल्य भुगतान में 45.74 करोड़ रूपए प्रदेश सरकार द्वारा 01 करोड़ रूपए चीनी मिल द्वारा दिया गया है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को किए गए गन्ना मूल्य भुगतान में विगत वर्ष 24 जनवरी 2021 तक का गन्ना मूल्य भुगतान कर दिया गया है। 01 जनवरी 2022 को भुगतान हेतु आदेश के बाद बजाज चीनी मिल अब तक 70 करोड़ रूपए से अधिक का गन्ना मूल्य भुगतान कर दिया गया है। जिसमें 46.74 करोड़ शुक्रवार को तथा इसके पहले 26 करोड़ रूपए का भुगतान किया गया है।
जिला गन्ना अधिकारी ओपी सिंह ने बताया कि प्रदेश के गन्ना आयुक्त संजय भूस रेड्डी द्वारा बजाज चीनी मिल द्वारा किसानों को गन्ना मूल्य भुगतान की प्रतिदिन व्यक्तिगत स्तर पर समीक्षा की जा रही है। तथा उनके द्वारा निर्देशित किया गया है कि किसी भी स्तर पर गन्ना किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान मे लापरवाही न की जाय। साथ ही साथ डीएम द्वारा प्रतिदिन गन्ना मूल्य भुगतान की रिपोर्ट जिला गन्ना अधिकारी के माध्यम से मंगवाई जा रही है।