23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bajrang punia: पहलवान बजरंग पुनिया पर 4 साल का प्रतिबंध लगने पर बृजभूषण सिंह का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

Bajrang punia: ओलंपिक मेडलिस्‍ट भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया पर राष्‍ट्रीय डोपिंग विरोधी एजेंसी (नाडा) ने चार साल का प्रतिबंध लगा दिया है। बैन लगने के बाद कुछ भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह का बड़ा बयान सामने आया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Bajrang punia

बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह

Bajrang punia: नाडा ने बजरंग पूनिया पर 4 साल का बैन लगाया है। बजरंग पूनिया ने डोप टेस्‍ट का सेंपल देने से इंकार किया था। पूनिया ने कहा कि उन पर बैन लगाने के पीछे की कहानी कुछ और है। प्रतिबंध लगने के बाद जब बृजभूषण सिंह से पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वह लोग नियम कानून को नहीं मानते हैं।

Bajrang punia: बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह गोंडा में आज फिर एक बार पत्रकारों से मुखातिब हुए। जब उनसे पूछा गया कि डोप टेस्ट न देने पर बजरंग पुनिया पर चार साल का बैन लग है। इस पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि बजरंग पुनिया नियमों को न मानने वाले लोग है। इनके मन में एक भावना आ गई थी। हमें किसी नियम को नहीं मानना है। यहां तक की फेडरेशन और सरकार के नियम को नहीं मानना है। शायद इनके मन में यह भी रहा होगा कि विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) और राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी (नाडा) भी इन्हीं के कंट्रोल से चलेगी।

इसमें हम लोगों का कोई रोल नहीं

बृजभूषण सिंह ने कहा कि यह एक प्रक्रिया है। उसी के तहत चार साल का बैन लगा है। प्रक्रिया के तहत खिलाड़ियों को डोप टेस्ट देना होता है। अपना स्थान बताना पड़ता है। जो लोग अपने बताए हुए स्थान पर नहीं मिलते है। उनके खिलाफ कार्रवाई होती है। ये लोग यह मान कर चलते थे कि हमारे लिए कोई नियम नहीं है। मुझे ट्रायल नहीं देना है। मुझे नेशनल नहीं लड़ना है। मुझे फेडरेशन का नियम नहीं मानना है। मुझे डोप नहीं देना है। उसी का प्रतिफल है। इसमें हम लोगों का कोई रोल नहीं है।