
जिला अस्पताल का वायरल सीसीटीवी फुटेज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारी ने बुधवार को जिला अस्पताल में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया था। किसी बात को लेकर बीजेपी पदाधिकारी और सीएमएस के बीच नोक झोक होने लगी। भाजपा जिलाध्यक्ष भी मौके पर पहुंच गए। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है। भाजपा पदाधिकारी ने सीएमएस पर गंभीर आरोप लगाते हुए नगर कोतवाली में तहरीर दिया है।
Gonda: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर सेवा पखवाड़ा के तहत आज जिला अस्पताल में अनुसूचित मोर्चा के पदाधिकारी ने ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया था। किसी बात को लेकर भाजपा पदाधिकारी और सीएमएस में नोक- झोक हुई है। मौके पर बीजेपी के जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप भी पहुंच गए। उसके बाद मामला शांत हुआ। अनुसूचित मोर्चा के पदाधिकारी ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि हम लोगों ने अस्पताल पहुंचकर सीएमएस से कैंप के विषय में जानकारी लिया। उन्होंने हमारा परिचय पूछा। जब हमने अपना परिचय बताया कि हम लोग बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारी हैं। इस पर सीएमएस ने कहा कि चुपचाप यहां से चले जाओ। अपना खून देकर हम सभी को दूषित कर दोगे। हालांकि इस मामले का एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है। जिसमें धक्का मुक्की की बात फुटेज में दिख रही है। अनुसूचित मोर्चा के पदाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। हम अनुसूचित जाति के पदाधिकारी गण रक्तदान शिविर में रक्तदान करने के लिए आ रहे थे। हम लोगों ने सीएमएस से पूछा कि हम लोग दान करने आए हैं। शिविर कहां लगा है। फिर उन्होंने हमारा परिचय पूछा, जैसे हम लोगों ने बताया कि हम लोग अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारी है। इस पर उन्होंने कहा कि तुम लोग रक्तदान करोगे। हम लोगों का समाज दूषित हो जाएगा। इस पर हमने विरोध किया कहां कि आप गलत कह रहे
हैं।
भाजपा जिलाध्यक्ष बोले- अस्पताल की व्यवस्था ठीक नहीं CM से करेंगे शिकायत
भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर आज जिला अस्पताल में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया था। यह कार्यक्रम युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में रखा गया था। जिसमें अब तक 50 यूनिट ब्लड डोनेट हुआ है। उन्होंने कहा कि यह सेवा पखवाड़ा चल रहा है। इसमें हमारे कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिला अस्पताल पर किए गए सवाल पर कहां कि अस्पताल की व्यवस्था ठीक नहीं है। यहां की बहुत शिकायत है। अस्पताल में हंगामा के सवाल पर कहा कि हमारे कुछ कार्यकर्ता सीएमएस से बात करने गए थे। उन्होंने उन लोगों से कहा कि तुम अनुसूचित जाति के हो तुम्हारा ब्लड नहीं लेंगे। तुम्हारा ब्लड लेने से हम लोगों का समाज दूषित हो जाएगा। कहा कि अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष से हमने कहा है उन्होंने सीएमएस के खिलाफ नगर कोतवाली में तहरीर दिया है। हाथापाई की बात को उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया। कहां की भीड़ लगी थी। हम मौके पर पहुंच कर बीच बचाव कराए हैं। उन्होंने एक और गंभीर आरोप लगाया कहा कि पूर्व विधायक तुलसीदास रायचंदानी महिला अस्पताल में हुए विवाद को लेकर क्या कर पाए। कहां कि मुख्यमंत्री से भी कंप्लेंट किया था। वह भी कुछ नहीं कर पाए। उन्होंने मुख्यमंत्री को भी चैलेंज किया है। कहां कि हम मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से मिलकर इस बात को कहेंगे कि अस्पतालों की व्यवस्था सुधारी जाए, नहीं तो हमारे जो वोटर हैं। वह 2024 में हमें नुकसान करेंगे।
सीएमएस ने कहा कि पूरे मामले की शिकायत करेंगे
जिला अस्पताल के सीएमएस बीके गुप्ता ने बताया कि आज ब्लड डोनेशन कैंप था। जिसमें भाजपा के पदाधिकारी आए थे। उन्होंने कहा कि यहां कोई व्यवस्था नहीं है। आपने क्या व्यवस्था किया है। हमने उनसे कहा कि जिस हिसाब से बजट मिलता है। उसे हिसाब से व्यवस्था की जाती है। फिर उन्होंने कहा कि यहां 3 हजार रुपए लेकर ट्रेनिंग कराई जाती है। इस पर हमने कहा कि इसकी हमें कोई जानकारी नहीं है। इसके बाद वह लोग गाली गलौज धक्का मुक्की करने लगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हम किसी को पहचानते नहीं हैं। उन्होंने सुरक्षा को लेकर कहा कि यहां दो सिपाही की ड्यूटी लगी रहती है लेकिन वह एक जगह बैठे रहते हैं हमने डॉक्टर कुलदीप पांडे से कहा है। कि कोतवाली में बता दीजिए कि जब इनको कुछ करना नहीं है तो इनको यहां से हटा दिया जाए। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की हम शिकायत करेंगे।
Published on:
20 Sept 2023 08:44 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
