
बृजभूषण सिंह ने फेसबुक लाइव आकर पहलवानों के आरोप का जवाब दिया है।
Brij Bhushan Sharan live video: भारतीय कुश्ती महासंघ यानी WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवानों की ओर से लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों पर फेसबुक पर लाइव आकर जबाव दिया है। वीडियो में बृजभूषण शरण सिंह कहते हैं, "मैं बृजभूषण शरण सिंह सांसद हूं और मुझे लोग कुश्ती अध्यक्ष के रूप में भी जानते है। मैं अभी दिल्ली से आया हूं और लखनऊ से घर जा रहा हूं। मैं हरियाण के जितने विशेषकर जाट समाज और पश्चिमी उत्तर प्रदेस के जाट समाज जो हमारे खाप पंचायतों के अध्यक्ष है हमारे बड़े है बुजुर्ग है जिनके बच्चे पहलवानी करते है। उन सभी को मैं बृजभूषण सरण सिंह राम राम करता हूं।
वैसे मेरी वीडियो बनाने का कोई इरादा नहीं था, लेकिन इस वीडिओ बनाने का मकसद मेरा पक्ष भी सामने रखना है। इसलिए ये वीडियो बना रहा हूं। बात ऐसी करो जिसका आधार हो, जिसमें सद्धांत हो आधार हो। आगे उन्होंने कहा मेरे ही बच्चे मेरे उपर आरोप लगा रहें है। ये इतना भी नहीं बता पा रहे है कि वो कौनसा दिन था कौनसा समय था। क्या कहूं मैं कि बच्चों ने कैसी कहानी बनाई और क्यों बनाई। ये बाद में आपको पता चलेगा। क्योंकि जो लड़ाई मैं लड़ रहा हूं, जिससे बीत चुके पहलवान नाराज हैं।
जुनियर बच्चों के लिए लड़ रहा हूंः बृजभूषण
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा," ये लड़ाई में आपके जुनियर बच्चों के लिए लड़ रहा हूं। इनको सब मिल चुका द्रोणाचार्य, पद्मश्री, अर्जुन अवार्ड लेकिन जो गरीब परिवार के बच्चे है विशेषकर के हरियाणा के बच्चे जो ओलंपिंक का सपना लेकर चल रहें है। जिन बच्चों का भविष्य बनाने के लिए परिवार लोन लेकर घी और बदाम का इंतजाम कर रहा है मैं उनसे कहता हूं ये लड़ाई आपके बच्चों की है।"
बच्चे गलती करते हैं, आप न करोः बृजभूषण
उन्होंने आगे कहा- खाप के मेरे चाचा-ताऊ, मैं आपको दिल्ली आने से नहीं रोक रहा, लेकिन जिस दिन दिल्ली पुलिस की जांच पूरी होगी और अगर मैं दोषी पाया गया तो मैं आप सब के बीच खुद आउंगा। आप सब जूते मार-मार कर मेरी हत्या कर देना। आपसे से भी विनती है कि आपके गांव से कोई बच्चा, महिला, लड़की कुश्ती खेलती हो तो उनसे एक मिनट के लिए अकेले में ले जाकर पूछ लेना कि बृजभूषण पर जो आरोप लगे हैं, क्या वह ऐसे ही हैं? आपसे यही कहना चाहता हूं कि बच्चे गलती करते हैं, आप न करो।
Updated on:
07 May 2023 04:05 pm
Published on:
07 May 2023 04:03 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
