20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Brij Bhushan Singh: बृजभूषण बोले- जब बात अयोध्या से निकली है तो दूर तलक जाएगी, जानिए वह बात?

Brij Bhushan Singh: दिल्ली पटियाला कोर्ट से बरी होने के बाद बृजभूषण सिंह एक बार फिर अपनी बात पर कायम रहे। उन्होंने अपनी 2023 की घटना के दौरान की कई बातें दोहराई। एक दावा भी किया कि बात अयोध्या से निकली है। तो बहुत दूर तलक जाएगी।

2 min read
Google source verification
Gonda news

इंटरव्यू के दौरान क्लिक की गई फोटो सोर्स पत्रिका

Brij Bhushan Singh: दिल्ली पटियाला कोर्ट के बाद कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह एक बार फिर मीडिया से मुखातिब हुए और अपनी बात को रखा। तमाम पुरानी बातों पर कायम भी रहे। बृजभूषण सिंह ने कहा कि बृजभूषण सिंह ने कहा कि 18 जनवरी 2023 को जब मेरे ऊपर या आरोप लगा और हम मीडिया से मुखातिब हुए तो हमने कहा था कि यदि यह आरोप मेरे ऊपर सिद्ध हो जाएगा तो मैं खुद आत्महत्या कर लूंगा।

Brij Bhushan Singh: कोर्ट से बरी होने के बाद बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह अयोध्या पहुंचे। वहां पर हनुमान गढ़ी में माथा टेका दर्शन पूजन करने के बाद नंदिनी नगर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अपनी कई पुरानी बातों को उन्होंने दोहराया। कहां कि मैं अपनी बात पर इसलिए कायम हूं। कि मुझे कम से कम अपने ऊपर भरोसा था। दूसरे की बात में नहीं कह सकता। आज सच सबके सामने आ गया। खड्यंत्रकारी सारी शक्तियां बेकार हो गई। मैं आज गर्व के साथ हनुमान गढ़ी गया। दर्शन किया साधु संतों का दर्शन किया मां नंदिनी का दर्शन किया। न्यायपालिका ने जो कुछ किया अच्छा किया।

यह भी पढ़ें : Gonda: गोंडा को बड़ी सौगात, 50 करोड़ की लागत से तीन नगर पालिका सात नगर पंचायत की सुधरेगी सेहत

देश में तीन कानून का दुरुपयोग हो रहा

पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जो गया उसके लिए कोई पछतावा नहीं है। जो मिला वह किसी से कम नहीं मैं कल भी अपनी बात पर कायम था। आज भी अपनी बात पर कायम हूं। मैंने कहा था देश में तीन कानून का बहुत बड़ा दुरुपयोग हो रहा है। युवा आत्महत्या कर रहे हैं। साधु संत जेल जा रहे हैं। इस समय एक दलित उत्पीड़न यह कानून कमजोर वर्ग के दलितों के संरक्षण के लिए बनाया गया था। दूसरा दहेज उत्पीड़न जो महिलाओं के संरक्षण के लिए बनाया गया। था तथा तीसरा यौन उत्पीड़न जो महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाया गया था। उन्होंने कहा कि एक जगह नहीं पूरे देश में इन तीन कानून का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग हो रहा है। इस कारण युवा अधिकारी और साधु संत आत्महत्या कर रहे हैं।