गोण्डा. जिले में डाला छठ पूजा को लेकर मंगलवार को सायं काल मुख्यालय के खैरा मंदिर के पोखरे पर हजारों की संख्या मे पहुंचकर महिला पुरुष पोखरे के पानी में खड़े होकर अस्त हो रहे सूर्य देवता को अर्घ देकर देश समाज परिवार के सलामती के लिये प्रार्थना किये। वहीं पोखरे के बगल ही हो रहे देवी जागरण में परिजन भारी संख्या में शामिल रहे। मेले में भारी भीड़ को देखते हुए भारी पैमाने पर महिला व पुरुष बल पीएससी की तैनाती कर स्वयं पुलिस अधीक्षक भी निरीक्षण कर सन्तुष्ट दिखे।