
प्रकरण नगर कोतवाली क्षेत्र के केशवपुर पहरवा गांव से जुड़ा है। यहां पर बीते 8 अप्रैल को जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट के मामले में 3 लोग घायल हुए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल मेडिकल के लिए भेजा था। वहां पर तैनात चिकित्सक डॉ अजीत सिंह ने सभी का मेडिकल किया था। घायल पीड़ित परिवार के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि मेडिकल करने वाले डॉक्टर द्वारा रिपोर्ट में हेराफेरी की गई है। इन लोगों को लाठी डंडा व रॉड से पीट-पीटकर मारा गया है। उसके बाद मेडिकल रिपोर्ट में मामूली खरोंच दिखाया गया है। जिसको लेकर आज पीड़ित के परिजन जिलाधिकारी से मिलकर पूरी बात बताई। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को डॉक्टरों का एक पैनल बनाकर पीड़ित के प्रार्थना पत्र के आधार पर दोबारा मेडिकल किए जाने के निर्देश दिए हैं। मेडिकल रिपोर्ट में हेराफेरी का आरोप को लेकर बाबू ईश्वर सरण जिला चिकित्सालय एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। पीड़ित पक्ष का कहना है कि विपक्षियों से सांठगांठ कर डॉक्टर ने मेडिकल रिपोर्ट में फेरबदल कर दिया। सिर में काफी चोट होने के बाद भी मेडिकल रिपोर्ट में मामूली खरोंच दिखाया गया। मारपीट में घायल हुई पीड़िता ने बताया कि उसके सर में काफी चोट आई है अभी आंख से दिखाई नहीं पड़ रहा है। इस संबंध में अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का कहना है कि अभी उन्हें कोई कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। यदि इस आशय का पत्र प्राप्त होता है तो मेडिकल पैनल बनाकर दोबारा जांच करा दी जाएगी। फिलहाल शाम तक कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ था।
Published on:
20 Apr 2022 07:44 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
