21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP News: 75 जिलों में बनेंगे CM कंपोजिट विद्यालय, एक ही कैंपस प्री-प्राइमरी से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई

CM Composite School: योगी सरकार बुनियादी शिक्षा से लेकर इंटर तक की पढ़ाई एक ही कैंपस देने के उद्देश्य से प्रदेश के 75 जिलों में मुख्यमंत्री कंपोजिट विद्यालय बनने जा रहा है। बहराइच- श्रावस्ती सहित 39 जिलों में निर्माण शुरू हो गया है। अब प्री प्राइमरी से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई एक ही कैंपस में होगी।

2 min read
Google source verification
CM Composite School

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फोटो सोर्स ट्यूटर हैंडल

CM Composite School: योगी सरकार अब एक ही कैंपस के नीचे प्री प्राइमरी से लेकर इंटर तक की शिक्षा देने के लिए मुख्यमंत्री कंपोजिट विद्यालय प्रदेश के 75 जिलों में बनाएगी। इसके लिए गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती सहित 39 जिलों में निर्माण कार्य शुरू हो गया है। 10 जिलों में निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जाने की उम्मीद है। जबकि अन्य जिलों में भूमि चयन प्रक्रिया और वित्तीय स्वीकृत अंतिम चरण में है।

Gonda News: उत्तर प्रदेश के कि सभी 75 जिलों में मुख्यमंत्री कंपोजिट विद्यालय का निर्माण होना है। अब बच्चों को एक ही कैंपस में प्री प्राइमरी से लेकर इंटर तक की शिक्षा देने की तैयारी अपने अंतिम चरण में है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक कार्यक्रम में बहराइच श्रावस्ती सहित 39 कंपोजिट विद्यालयों के निमार्ण कार्य का शिलान्यास किया था। यहां पर निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। यह सभी विद्यालय अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस रहेंगे। इन विद्यालयों के निर्माण होने से छात्रों को एक ही कैंपस में इंटर तक पढ़ने की सुविधा मिलेगी।

प्रत्येक जिले में दो-दो कंपोजिट विद्यालय भविष्य में बनाने की योजना

योगी सरकार प्रदेश के 75 जिले में एक-एक मुख्यमंत्री कंपोजिट विद्यालय बनाने के बाद दूसरे चरण में एक और विद्यालय बनाने की योजना है। इस तरह प्रत्येक जिले में दो-दो कंपोजिट विद्यालय हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें:सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने तीन बागी विधायकों को पार्टी से निकाला, जानें क्यों हुआ एक्शन

30 करोड़ की लागत से बनेगा विद्यालय

मुख्यमंत्री कंपोजिट विद्यालय 30 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा। विद्यालय निर्माण के लिए सरकार ने 6 निर्माण एजेंसियों को नामित किया है। इसके लिए 5 से 10 एकड़ जमीन की आवश्यकता पड़ेगी।

इन सुविधाओं से लैस रहेंगे विद्यालय

मुख्यमंत्री कंपोजिट विद्यालय में जहां सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है वहीं पढ़ाई के साथ कौशल विकास की भी सुविधा रहेगी। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इन विद्यालयों में 30 स्मार्ट क्लासरूम, डिजिटल लाइब्रेरी व कंप्यूटर लैब, आधुनिक विज्ञान प्रयोगशाला, मिनी स्टेडियम, खेल मैदान होगा। इसके अतिरिक्त, इनमें कौशल विकास केंद्र और वर्कशॉप्स, शिक्षकों के लिए आवासीय सुविधा, सीसीटीवी निगरानी, इंटरनेट वाई-फाई की भी व्यवस्था होगी।

यह भी पढ़ें:बकरी पालन से बनेगा रोजगार का रास्ता, SC वर्ग को मिलेगी नई उड़ान

इन जिलों में शुरू हुआ निर्माण कार्य

बहराइच, श्रावस्ती, भदोही, बदायूं, हाथरस, रामपुर, बागपत, मुजफ्फरनगर, गाजीपुर, संभल, संतकबीर नगर, गौतम बुद्ध नगर, शाहजहांपुर, गाजियाबाद, मऊ, कौशांबी, हापुड़, मैनपुरी, इटावा, फिरोजाबाद, चंदौली, जालौन, ललितपुर, चित्रकूट, अमरोहा, हरदोई, औरैया, हमीरपुर, बलिया, खीरी, बुलंदशहर, अंबेडकर नगर, महाराजगंज, कानपुर देहात, बिजनौर, अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, सीतापुर।