
बलरामपुर में शहर वासियों को जाम से छुटकारा दिलाने के लिए 516 करोड़ की लागत से 21 किलोमीटर लंबा टूलेन बाईपास बनेगा। आज सीएम योगी और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बाईपास का वर्चुअल शिलान्यास किया।
गोंडा बहराइच तुलसीपुर सहित बढ़नी गोरखपुर तक जाने वाले वाहनों को बलरामपुर शहर से होकर गुजरना पड़ता है। जिससे शहर में दिनभर जाम की समस्या बनी रहती है। वाहनों के जाम में फंसने से शहर वासियों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। बलरामपुर के सदर विधायक पलटू राम ने बताया कि शहर में जाम की समस्या को देखते हुए केंद्रीय परिवहन मंत्री से बाईपास निर्माण की मांग किया गया था। उन्होंने बाईपास निर्माण की स्वीकृति देते हुए बजट भी आवंटित कर दिया।
गोरखपुर से सीएम योगी और परिवहन मंत्री ने वर्चुअल किया शिलान्यास
गोरखपुर से आज सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने वर्चुअल रूप से 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक की 18 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसी क्रम में बलरामपुर के 21 किलोमीटर लंबे बाईपास का भी शिलान्यास किया गया। अब टू-लेन बाईपास का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
21 किलोमीटर लंबा टूलेन बनेगा बाईपास
गोंडा रोड स्थित कुआनो रेंज के पास से बहराइच रोड होते हुए हंसुवाडोल गांव के पास से निकलकर बिजलीपुर मंदिर के पास तुलसीपुर रोड को जोड़ेगा। 21 किलोमीटर लंबे इस बाईपास के रास्ते में गोपालपुर, शेखरपुर, हंसुवाडोल, कलंदरपुर, बेलवा सुलतानजोत और बिजलीपुर सहित कई गांव पड़ेंगे। बाईपास बनने पर तुलसीपुर से गोंडा और बहराइच से आने वाले वाहनों को नगर में नहीं आना पड़ेगा। वह सीधे बाईपास से होकर गंतव्य के लिए निकल जाएंगे। गोंडा से बहराइच जाने वाले वाहन भी कुआनो रेंज से सीधे निकलेंगे।
Published on:
13 Mar 2023 05:21 pm

बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
