29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बलरामपुर में जाम से मिलेगा छुटकारा, 21 KM लंबा, 516 करोड़ की लागत से बनेगा बाईपास

बलरामपुर में शहर वासियों को जाम से छुटकारा मिलने की उम्मीद जग गई है। 21 किलोमीटर लंबे बाईपास का निर्माण जल्द शुरू हो जाएगा।

2 min read
Google source verification
img-20230313-wa0003.jpg

बलरामपुर में शहर वासियों को जाम से छुटकारा दिलाने के लिए 516 करोड़ की लागत से 21 किलोमीटर लंबा टूलेन बाईपास बनेगा। आज सीएम योगी और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बाईपास का वर्चुअल शिलान्यास किया।

गोंडा बहराइच तुलसीपुर सहित बढ़नी गोरखपुर तक जाने वाले वाहनों को बलरामपुर शहर से होकर गुजरना पड़ता है। जिससे शहर में दिनभर जाम की समस्या बनी रहती है। वाहनों के जाम में फंसने से शहर वासियों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। बलरामपुर के सदर विधायक पलटू राम ने बताया कि शहर में जाम की समस्या को देखते हुए केंद्रीय परिवहन मंत्री से बाईपास निर्माण की मांग किया गया था। उन्होंने बाईपास निर्माण की स्वीकृति देते हुए बजट भी आवंटित कर दिया।

वर्चुअल शिलान्यास करते सीएम योगी IMAGE CREDIT: Patrika original

गोरखपुर से सीएम योगी और परिवहन मंत्री ने वर्चुअल किया शिलान्यास

गोरखपुर से आज सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने वर्चुअल रूप से 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक की 18 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसी क्रम में बलरामपुर के 21 किलोमीटर लंबे बाईपास का भी शिलान्यास किया गया। अब टू-लेन बाईपास का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

यह भी पढ़ें; 8 बच्चों के बाप ने रचाई दूसरी शादी, पत्नी पहुंची थाने, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

21 किलोमीटर लंबा टूलेन बनेगा बाईपास

गोंडा रोड स्थित कुआनो रेंज के पास से बहराइच रोड होते हुए हंसुवाडोल गांव के पास से निकलकर बिजलीपुर मंदिर के पास तुलसीपुर रोड को जोड़ेगा। 21 किलोमीटर लंबे इस बाईपास के रास्ते में गोपालपुर, शेखरपुर, हंसुवाडोल, कलंदरपुर, बेलवा सुलतानजोत और बिजलीपुर सहित कई गांव पड़ेंगे। बाईपास बनने पर तुलसीपुर से गोंडा और बहराइच से आने वाले वाहनों को नगर में नहीं आना पड़ेगा। वह सीधे बाईपास से होकर गंतव्य के लिए निकल जाएंगे। गोंडा से बहराइच जाने वाले वाहन भी कुआनो रेंज से सीधे निकलेंगे।

Story Loader