
जिले के कर्नलगंज कोतवाली में तैनात आरक्षित सुरेश यादव द्वारा सोशल मीडिया पर टुनटुन यादव नाम के एक अश्लील गायक के गाने को पोस्ट किया गया था। जिस पर कई लोगों ने कमेंट कर अपना विरोध जताया था। तथा प्रकरण से पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने प्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज से इसकी रिपोर्ट मांगी। प्रभारी निरीक्षक की रिपोर्ट पर आरक्षी चालक सुरेश यादव को पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए इसकी जांच क्षेत्राधिकारी सदर को सौंपी है। बताते चलें कि सुरेश यादव द्वारा करीब 10 घंटे पूर्व सोशल मीडिया पर इसे पोस्ट किया गया था। जिस पर दद्दन शुक्ला ने पूरे प्रकरण को ट्विटर के माध्यम से डीजीपी उत्तर प्रदेश व डीआईजी देवीपाटन मंडल को टैग कर कार्यवाही की मांग की गई थी। हालांकि कर्नलगंज में तैनात आरक्षी द्वारा सोशल मीडिया पर यह पोस्ट डालने के बाद लोगों ने इसका कड़ा विरोध किया। एक दर्जन से अधिक लोगों ने पहले इसका नंबर पूछने लगे। पता चला कि सुरेश कुमार यादव कर्नलगंज में आरक्षी चालक के पद पर तैनात है। उसके बाद सोशल मीडिया के माध्यम से लोग इस पोस्ट की निंदा करते हुए इस पर तत्काल मुकदमा लिखे जाने की मांग करने लगे। पुलिस विभाग की काफी किरकिरी होता देख अधिकारियों ने इसे संज्ञान में लेते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। फिलहाल आरक्षी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया या नहीं इस विषय में प्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज के सीयूजी नंबर पर बात करने का प्रयास किया गया लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी। लेकिन पुलिस मीडिया सेल ने आरक्षी की निलंबन की पुष्टि कर दी। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद जो भी तथ्य प्रकाश में आते हैं उसी हिसाब से आगे की कार्यवाही की जाएगी।
Published on:
06 Mar 2022 09:18 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
