
शक्तिपीठ देवीपाटन आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में दिन प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने अमृत भारत योजना के तहत तुलसीपुर स्टेशन का विशेष तौर पर विकास करेगा। यह स्टेशन देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की आकर्षण का केंद्र होगा।
पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल गोरखपुर गोंडा लूप खंड पर स्थित तुलसीपुर स्टेशन का अमृत भारत योजना के तहत विकास किया जाएगा। रेलवे स्टेशन का निर्माण यहां के इतिहास, दर्शन, और संस्कृति को ध्यान में रखकर किया जाएगा। यह रेलवे स्टेशन वास्तुकला का बेमिसाल नमूना होगा। स्टेशन परिसर में उन्नत पार्किंग, एप्रोच रोड सहित सभी आवश्यक सुविधाओं का विकास किया जायेगा। स्टेशन का विकास होने के बाद यहां पर आने वाले यात्रियों को एक नए तरह की अनुभूति होगी।
देश विदेश से आते श्रद्धालु
रेलवे के आंकड़ों के मुताबिक प्रतिदिन देवीपाटन मंदिर जाने वाले श्रद्धालु तुलसीपुर स्टेशन के माध्यम से आवागमन करते हैं। प्रतिदिन इनकी संख्या सामान्य दिनों में करीब ढाई हजार के आसपास है। नवरात्र पर्व पर श्रद्धालुओं की संख्या और अधिक बढ़ जाती है। प्रतिवर्ष रेलवे को श्रद्धालुओं के लिए अतिरिक्त ट्रेन चलाना पड़ता है।
नवरात्रि पर्व को देखते हुए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन
रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि नवरात्रि के अवसर पर देवी पाटन मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखकर नियमित गाड़ियों के अतिरिक्त 22 मार्च, 2023 से 06 अप्रैल, 2023 तक गोण्डा एवं तुलसीपुर के मध्य एक जोड़ी तथा 22 से 30 मार्च, 2023 तक नकहा जंगल-सुभागपुर के मध्य तुलसीपुर होकर एक जोड़ी अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी चलायी जा रही है।
Published on:
24 Mar 2023 07:47 am

बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
