20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक साल में घट गए 64 हजार छात्र, डीजी ने बीएसए को नोटिस जारी कर पूछा- कहां गए बच्चे?

बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में यू डाइस की फीडिंग के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है। एक वर्ष में 64 हजार छात्र घट गए। डीजी ने बीएसए को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। जिससे विभाग में हड़कंप मच गया।  

less than 1 minute read
Google source verification
Basic Education Department Gonda

विकास भवन गोंडा

बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में प्रतिवर्ष नामांकन बढ़ाने के लिए तरह-तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं। इसके बावजूद वर्ष 2022-23 की तुलना में 64 हजार बच्चे कम हो गए। डीजी ने बीएसए से 64 हजार बच्चों की डिटेल मांगी है। इससे विभाग में हड़कंप मच गया है।

यूपी के गोंडा जिले में 2232 प्राइमरी स्कूल और 898 जूनियर हाईस्कूल हैं। इन परिषदीय विद्यालयों में यू डायस पर शत प्रतिशत फीडिंग होने के बाद 64 हजार विद्यार्थियों की कम हो गई है। यह आंकड़ा विभाग की साइड पर अपलोड होने के बाद स्कूली शिक्षा महानिदेशक ने इसे गंभीरता से लिया है। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। नोटिस मिलने के बाद बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को नोटिस दिया है। ऐसे में जवाब मिलने के बाद कार्रवाई तय मानी जा रही है। उत्तर प्रदेश के 25 खराब प्रदर्शन वाले जिलों में गोंडा 18वें स्थान पर है। विभाग के जानकारों का मानना है कि शत प्रतिशत छात्रों की फीडिंग कराने में विभाग के अधिकारी नाकाम रहे।

_________

यह भी पढ़े: बीएसपी ने गाजियाबाद सीट पर बदला प्रत्याशी,नंद किशोर पुंडीर पर लगाया दांव, अलीगढ़ में खेला ब्राह्मण कार्ड

_________

बेसिक शिक्षा अधिकारी बोले- बीईओ को नोटिस देकर मांगा गया जवाब

बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद यादव ने बताया कि यू डायस पर छात्रों की संख्या में भारी अंतर को लेकर महानिदेशक स्तर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। शत-प्रतिशत छात्रों की फीडिंग के लिए कोशिशें की जा रहीं हैं। सभी शिक्षा क्षेत्र के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। इसके बाद कारण सहित स्पष्ट जवाब दिया जाएगा।