19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विकास कार्यों में हुई अनियमितता कि जांच रिपोर्ट लोकायुक्त ने किया तलब जानें पूरा मामला

गोंडा एक ग्राम पंचायत में विकास कार्यों में हुए भ्रष्टाचार को लेकर गांव के ही एक व्यक्ति की शिकायत पर उप लोकायुक्त ने डीएम को पत्र भेजकर अब तक भ्रष्टाचार के मामले में हुई कार्यवाही अवगत कराने के लिए निर्देशित किया है।

2 min read
Google source verification
img-20220505-wa0002_1.jpg

जिले के मनकापुर ब्लाक की ग्राम पंचायत गुनौरा में जांच का जिन्न एक बार फिर बोतल से बाहर आ गया है। उप लोकायुक्त ने पूर्व में हुई जांच में पाई गई अनियमितता को लेकर जिलाधिकारी को पत्र भेजकर अब तक हुई कार्यवाही पत्रावली को तलब किया है।

उप लोकायुक्त ने पत्र में डीएम से गुनौरा ग्राम पंचायत में हुई अनिमितता के बारे में तत्काल कार्यवाई कराते हुए डीसी मनरेगा,जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि गुनौरा में हुई मनरेगा सहित अन्य विकास कार्यों में हुई अनिमितता पर क्या कार्यवाही की गई है। पूरी कार्यवाही से अवगत कराने के साथ-साथ जिलाधिकारी को आगामी 16 नवंबर तक पूरी रिपोर्ट के साथ तलब किया है। इसके साथ ही साथ शिकायतकर्ता रामप्रसाद कि शिकायत को पुनः संज्ञान में लेते हुए कार्यालय में प्रस्तुत होकर भ्रष्टाचार में शामिल लोक सेवक का नाम व पद नाम तथा वर्तमान में कहां पर तैनाती है बताने के निर्देश दिए हैं। पत्र में कहा गया है कि जिस समय ग्राम पंचायत में सरकारी धन में भ्रष्टाचार हुआ उस समय कौन से कर्मचारी तैनात थे। बता दें कि एक बार लोकायुक्त के यहां हुई शिकायत की जांच हुई थी। जांच के बाद जांच रिपोर्ट जिम्मेदारों को सौंपी गई थी। लेकिन शिकायतकर्ता जांच रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं हुआ उसने लोकायुक्त के यहां अभिलेखों के साथ पुनः शिकायत दर्ज कराई। लोकायुक्त कार्यालय से यह पत्र जिलाधिकारी के कार्यालय पर पहुंचते ही खलबली मच गयी है। डीएम ने गुनौरा गांव पंचायत में हुई जांच में पाई गई अनियमितता पर हुई कार्रवाई की पूरी पत्रावली को डीपीआरओ ,सीडीओ कार्यालय से तलब किया है। सीडीओ गौरव कुमार ने बताया कि लोकायुक्त के निर्देश पर ब्लाक मनकापुर की ग्राम पंचायत गुनौरा में तैनात रहे सचिव, अन्य जांच में रहे अधिकारियों द्वारा की गयी जांच रिपोर्ट के अभिलेख संबन्धित विभाग को देने के लिए कहा गया है।