5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोंडा पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ एक बदमाश के पैर में लगी गोली, साथी समेत गिरफ्तार

गोंडा जिले में देर रात पुलिस और एसओजी टीम के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने साथी समेत उसे गिरफ्तार कर लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Gonda News

घायल बदमाश फोटो सोर्स पुलिस मीडिया सेल

Gonda News : गोंडा जिले के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात पुलिस और एसओजी (SOG) की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के बाद दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए बदमाशों के पास से एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल, सोने-चांदी के जेवरात से भरा बैग, 18,500 रुपये नकद, एक तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि रात्रि चेकिंग के दौरान पुलिस और एसओजी की टीम कर्नलगंज क्षेत्र में सक्रिय थी। इस दौरान दो संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वे भागने लगे। पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को पैर में गोली लग गई। और वह गिर पड़ा, जबकि दूसरे को मौके से दबोच लिया गया।

घायल बदमाश को तत्काल सीएचसी पहुंचाया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। गिरफ्तार दोनों बदमाशों के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।