31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Excise Department: होली से पहले सरकार का बड़ा फैसला, अब यहां नहीं खुल सकेंगी शराब की दुकाने

Excise Department: योगी सरकार ने होली से पहले बड़ा फैसला लिया है। अधिकारियों के साथ बैठक कर शराब की दुकानों को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं।

2 min read
Google source verification
Excise Department

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Excise Department: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठक कर कड़े निर्देश दिए हैं। अब हाईवे के किनारे शराब की बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। मतलब अब हाईवे के किनारे शराब की दुकान नहीं खुल सकेंगी। उन्होंने कहा कि अब हाईवे के किनारे फूड प्लाजा की तरह अस्पताल की व्यवस्था करने को कहा है। उन्होंने कहा कि शराब की दुकानों का साइनेज को छोटा किया जाए।

Excise Department: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देश दिये। प्रदेश के सभी मार्गों पर ब्लैक स्पॉट चिन्हित किया जाए। हाईवे से अब शराब की दुकानों को हटाया जाएगा। वहीं नई दुकानों का आवंटन होने के बाद कोई भी हाईवे के किनारे दुकान स्थापित नहीं कर सकेगा। हाईवे और नेशनल हाईवे के किनारे फूड प्लाजा की तरह अस्पताल की व्यवस्था की जाएगी। ताकि दुर्घटना होने पर लोगों को समय से इलाज मिल सके।

बेसिक और माध्यमिक शिक्षा के पाठ्यक्रम में ट्रैफिक नियम जोड़ने के निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क सुरक्षा पर जोड़ देते हुए कहा कि बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के विद्यालय के पाठ्यक्रम में ट्रैफिक नियमों को जोड़ा जाए। इसके साथ ही उन्होंने डग्गामार वाहनों एवं ओवरलेडेड ट्रकों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।

नाबालिक बच्चों के हाथ में ना हो ई रिक्शा की कमान

सीएम ने कहा कि ओवर स्पीडिंग, ड्रंकन ड्राइव, गलत साइड पर गाड़ी चलाना, जंपिंग रेड लाइट एवं मोबाइल फोन का उपयोग सड़क दुर्घटना घटित होने के मुख्य कारण हैं।
मुख्यमंत्री ने कहां कि नाबालिग बच्चों के हाथ में ई-रिक्शा की कमान न हो।

यह भी पढ़ें:Gonda: गोंडा के बेटे की सऊदी अरब में बुलडोजर धमाके से मौत, परिजनों ने विदेश राज्य मंत्री से लगाई गुहार

लंबी दूरी के वाहनों में होंगे दो ड्राइवर

सीएम योगी ने कहा बिना परमिट की बसें सड़कों पर न चलने पाएं। दूसरे प्रदेश से आने वाले बिना परमिट के वाहनों को बॉर्डर पर रोकें, ट्रासंपोर्ट एसोसिएशन एवं व्हीकल एसोसिएशन से संवाद स्थापित कर यह सुनिश्चित कराएं कि लंबी दूरी के वाहनों पर दो ड्राइवर हों।