
जनपद के चुनिंदा किसान टपक दार सिंचाई विधि का उपयोग कर खेती की लागत कम कर बेहतर मुनाफा कमा रहे हैं । प्रगतिशील किसान अनिल पांडे बताते हैं । कि इस विधि से बूंद बूंद पानी थोड़े-थोड़े समय के अंतराल में सीधे पौधों की जड़ों पर टपकता रहता है । जिससे पौधों का समुचित विकास होता है । पौधों को उचित मात्रा में पानी मिलने से उनकी रोगों से लड़ने की क्षमता भी बढ़ती है । जिससे उत्पादन में भारी इजाफा होता है । पांडे बताते हैं किसानों को खेती में तकनीक का सहारा लेना चाहिए । जिससे लागत घटती है । उत्पादन बढ़ने से किसानों को दोगुना मुनाफा मिलता है ।
खरपतवार पर नियंत्रण रासायनिक खादों की कम मात्रा के साथ होता है शत-प्रतिशत उपयोग
सतही सिंचाई सिंचाई करने के कारण एक तरफ जहां खर्च अधिक आता है । वही पर्याप्त मात्रा में पानी की बर्बादी होती है । अधिक पानी हो जाने के कारण फसलों को भी नुकसान पहुंचता है । जिससे पौधों का समुचित विकास नहीं हो पाता है । पूरे खेत में पानी भर जाने के कारण फसलों के बीच में खाली स्थानों पर घास उग आती हैं । जो खेत की उर्वरा शक्ति खींचने के साथ-साथ फसलों को भारी नुकसान पहुंचाती हैं । इन खरपतवार के नियंत्रण के लिए किसानों को अतिरिक्त पैसे खर्च करने पड़ते हैं । टपक दार सिंचाई विधि में फसलों को पंक्ति में बोए जाने के कारण रासायनिक खाद कम मात्रा में डालनी पड़ती है । जिसका पौधे शत-प्रतिशत उपयोग कर लेते हैं । टपक सिंचाई द्वारा 30 से 60 प्रतिशत तक सिंचाई पानी की बचत होती है। इसके द्वारा ऊबड़-खाबड़, क्षारयुक्त, बंजर जमीन शुष्क खेती वाली, पानी के कम रिसाव वाली जमीन और अल्प वर्षा की क्षारयुक्त जमीन भी खेती हेतु उपयोग में लाई जा सकती है।
प्रधानमंत्री लघु सिंचाई कार्यक्रम के तहत किसानों को मिलते हैं 80% से 90% तक अनुदान
प्रधानमंत्री लघु सिंचाई कार्यक्रम के तहत उद्यान विभाग के माध्यम से 2 हेक्टर तक के जोत वाले किसानों को सरकार द्वारा स्प्रिंकलर या टपक दार सिंचाई संयंत्र खरीदने पर 90% का अनुदान दिया जाता है । जबकि 2 हेक्टर से अधिक जोत वाले किसानों को इन संयंत्रों की खरीद पर 80% का अनुदान दिया जाता है । इसके लिए किसानों को उद्यान विभाग मैं ऑनलाइन आवेदन करना होता है । आवेदन लक्ष्य के सापेक्ष पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर स्वीकृत किए जाते हैं । अनुदान की राशि डीबीटी योजना के माध्यम से सीधे किसानों के खाते में भेज दी जाती है ।
जिला उद्यान अधिकारी मृत्युंजय सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री लघु सिंचाई कार्यक्रम के तहत जिले को 1760 हेक्टर में टपक दार व स्प्रिंकलर संयंत्र लगाने के लक्ष्य मिले हैं । फिलहाल अभी लक्ष्य आया है । बजट नहीं मिला है । लक्ष्य की पूर्ति के लिए किसानों से आवेदन मांगे जा रहे हैं । किसानों को अपनी खसरा खतौनी बैंक पासबुक आधार कार्ड के साथ ऑनलाइन आवेदन करना होगा । सिंचाई कि यह बहुत ही उत्तम विधि है । इसमें किसानों को सरकार द्वारा 80 से 90% तक अनुदान डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके खाते में दिया जाता है ।
Published on:
11 Jan 2022 06:10 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
