गोण्डा फैजाबाद हाईवे मार्ग स्थित भगोहर के जमादार पुरवा के सामने तब घटित हुआ जब जमथा गांव के मजरे मौलवी पाही निवासी खलील 42 वर्ष, फारूक 38 वर्ष व मोहम्मद इब्राहीम अपने बाइक से घर की ओर जा रहे थे जो सामने से तेज गति से आ रहे कंटेनर में टकरा गए, जिससे खलील, व फारूक की मौके पर ही मौत हो गयी। और इब्राहीम घायल हो कर बाल बाल बाच गया। मौके का फायदा उठा कर ड्राईवर फरार हो गया, और घायल व मृतकों को सीएचसी पहुँचाया गया। प्रकरण के सन्दर्भ में एसओ वजीरगंज ने बताया कि गाड़ी व शव कब्जे में कर लिया गया है, तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।