18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुधवार का दिन रहा हादसों के नाम, चार की गई जान, चाचा-भतीजी की मौत

जिले में बुधवार का दिन हादसों के नाम रहा जिसमें अलग-अलग स्थानों पर हुई घटनाओं में एक मासूम बच्ची सहित चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी तथा एक महिला व एक युवक की हालत गम्भीर बनी हुई है। 

2 min read
Google source verification

image

Abhishek Gupta

Dec 21, 2016

Road Accident Gonda

Road Accident Gonda

गोण्डा. जिले में बुधवार का दिन हादसों के नाम रहा जिसमें अलग-अलग स्थानों पर हुई घटनाओं में एक मासूम बच्ची सहित चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी तथा एक महिला व एक युवक की हालत गम्भीर बनी हुई है। आज प्रातः स्टेशन रोड के महरानीगंज घोसियाना के दुर्गा मन्दिर के पास एक ट्रक ने एक ही परिवार के बाइक सवार तीन लोगों को रौंद डाला जिसमें चाचा और भतीजी की मौत हो गई तथा भाभी गम्भीर रूप से घायल हो गई। इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना में ट्रक तथा ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वही दूसरी घटना वजीरगंज थाना अन्तर्गत गोण्डा फैजाबाद हाई वे पर जमादार पुरवा के सामने एक कंटेनर ने बाइक सवार दो लोगों को रौंद डाला जिसमें दो युवकों की मौत हो गई तथा एक युवक घायल हो गया जबकि कंटेनर चालक कंटेनर लेकर फरार हो गया।

नगर कोतवाली क्षेत्र के गोण्डा-बड़गांव मार्ग स्थित नूरामल मंदिर के पास ट्रक ने बाइक सवार 20 वर्षीय मुन्ना पुत्र देवता प्रसाद व 2 वर्षीय भतीजी महिमा पुत्री राम सूरत व 30 वर्षीय आशा पत्नी राम सूरत निवासी कड़वलिया कोतवाली देहात को कुचल दिया जिसमें चाचा मुन्ना व भतीजी महिमा की मौके पर ही मौत हो गयी। आशा की हालत गम्भीर होने पर उसे जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। शव का पंचनामा करा कर पोस्टमार्टम को भेजा है।

मिली जानकारी के अनुसार नरेन्द्र का पैर टूटा था। एक निजी अस्पताल में भर्ती था। उसी को खाना देने आ रहे थे।
वजीरगंज मे गोण्डा फैजाबाद हाईवे मार्ग पर बाइक व कंटेनर की जोरदार भिड़ंत में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी व एक युवक घायल होकर बाल बाल बच गया।

थाना के गोण्डा फैजाबाद हाईवे मार्ग पर बाइक व कंटेनर की जोरदार भिड़ंत में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी व एक युवक घायल होकर बाल बाल बच गया।

गोण्डा फैजाबाद हाईवे मार्ग स्थित भगोहर के जमादार पुरवा के सामने तब घटित हुआ जब जमथा गांव के मजरे मौलवी पाही निवासी खलील 42 वर्ष, फारूक 38 वर्ष व मोहम्मद इब्राहीम अपने बाइक से घर की ओर जा रहे थे जो सामने से तेज गति से आ रहे कंटेनर में टकरा गए, जिससे खलील, व फारूक की मौके पर ही मौत हो गयी। और इब्राहीम घायल हो कर बाल बाल बाच गया। मौके का फायदा उठा कर ड्राईवर फरार हो गया, और घायल व मृतकों को सीएचसी पहुँचाया गया। प्रकरण के सन्दर्भ में एसओ वजीरगंज ने बताया कि गाड़ी व शव कब्जे में कर लिया गया है, तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।