9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किशोरी को बंधक बना कर पांच दिन तक किया रेप, पीड़िता ने रो-रो कर बताई दास्तां

प्रदेश में महिलाओं से अत्याचार का मामला कम होने का नाम नहीं ले रहा हैं।

2 min read
Google source verification
gonda

किशोरी को बंधक बना कर पांच दिन तक किया रेप, पीड़िता ने रो-रो कर बताई दास्तां

गोण्डा. प्रदेश में महिलाओं से अत्याचार का मामला कम होने का नाम नहीं ले रहा हैं। आए दिन जिले में कहीं न कहीं से महिलाओं से छेड़छाड़ का मामला सामने आ ही जाता हैं। ऐसा ही फिर एक मामला सामने आया है जिसको सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी। जिले में एक किशोरी को पांच दिन तक बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप किया गया।

मामला गोंडा के खोडारे थाना क्षेत्र का है। यहां एक गांव से गायब किशोरी को बंधक बनाकर पांच दिन तक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता के पिता द्वारा तहरीर देने के बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही बंधक बनाकर दुष्कर्म, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। पीड़िता के पिता ने खोड़ारे पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री 13 सितंबर को मां के डांटने से घर से गायब हो गई थी। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी ने मंगलवार को वापस घर लौटी तो सारी दास्तां बताई। रोते हुए बेटी ने बताया कि रास्ते में अरशद की नजर पड़ी तो वह उसे देखते ही माजिद के खंडहरनुमा मकान में घसीट ले गया। कुछ समय बाद कोईल उर्फ इमरान पहुंच गया। दोनों ने मारपीट कर बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर घर पहुंची। उधर, किशोरी के गायब होने के बाद परिजन तलाश करते रहे। 17 सितंबर को इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच कर रही थी। इसी बीच 18 सितंबर को आरोपियों के चंगुल से छूट कर घर पहुंची। पीड़िता के बयान के आधार पर अरशद, कोइल उर्फ मो इमरान को भानपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष दद्दन सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच की जा रही है।


बड़ी खबरें

View All

गोंडा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग