21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांटा बाबू और किसान के भिड़ंत मे गन्ना तौल सेंटर हुआ बंद, किसानों की बढ़ी दुश्वारियां

गन्ना तौल सेंटर पर दिनांक 28 जनवरी 2018 को गन्ना तौल व एर्ली पर्ची को लेकर क्षेत्र के एक किसान व कांटा बाबू मे जमकर झगड़ा हुआ।

2 min read
Google source verification
gonda

गोण्डा. वजीरगंज विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत निमतियापुर के गन्ना तौल सेंटर पर एर्ली पर्ची को लेकर गन्ना किसान व कांटा बाबू के आपस में भिड़ने से तौल सेंटर बंद हो गया जिससे किसानों को भारी दुश्वारियों से रूबरू होना पड़ रहा है। बावजूद इसके सम्बंधित जिम्मेदार अपने घरों मे चैन की नींद फरमा रहे हैं।

अवगत हो कि ग्राम निमतियापुर मे लगे गन्ना तौल सेंटर पर दिनांक 28 जनवरी 2018 को गन्ना तौल व एर्ली पर्ची को लेकर क्षेत्र के एक किसान व कांटा बाबू मे जमकर झगड़ा हुआ, इससे पहले कि बात आगे बढ़ती लोगों के हस्तक्षेप से भारी संघर्ष बच गया। बताते चलें कि तभी से काँटा सेंटर बंद है और तो और वहां ट्रालियों पर लदे तौल के लिए गन्ने सूख रहे हैं बावजूद इसके सम्बंधित अधिकारियों व जिम्मेदारों को कोई फर्क नही पड़ रहा है जबकि किसान खून के आंसू बहा रहे हैं। अवगत हो कि गन्ना तौल सेंटर के साथ साथ क्षेत्र के गन्ना किसानो मे मनोरथ वर्मा,गयाधर दूबे, चन्द्रिका सिंह,विद्याधर दूबे,राकेश सिंह, लखन बहादुर सिंह, भूलन सिंह आदि के कटे गन्ने खेतों मे पड़े पड़े सूख रहे हैं, जिनका कहना है कि अगर समयानुसार ये दुश्वारियां ख़त्म न हुई तो ये अपने गन्नों को आग के हवाले कर देंगे।

कुन्दरखी मील ने रोका पेमेंट, भड़के किसान

शासन के सख्त निर्देशों के बावजूद पुराने व नए बकाये की पूर्णतया भुगतान न होने से किसानो मे भारी आक्रोश व्याप्त है जिनका कहना है कि कुन्दरखी मील द्वारा सन 2016 व 2017 के पेराई सत्र का बकाया राशि पूर्ण रूप से भुगतान न करके मात्र दिनाक 5 फरवरी 2017 तक का पेमेंट किसानो को दिया गया है, बाकी का पेमेंट अभी तक खाते में नहीं आया, उन्होंने यह भी बताया कि इस सत्र मे दिनांक 25 नवंबर 2017 को मील मे गन्ने की पेराई शुरू की गयी है जिसका पेमेंट भी किसानो को मात्र 17 दिन का मिला है, बाकी का पेमेंट अधर में लटका हुआ है। जिसे लेकर क्षेत्र के किसान काफी परेशान हैं, अगर आलम यूँ ही बरकरार रहा तो वो दिन दूर नही जब किसान भारी आंदोलन पर उतारू हो जाएंगे।