25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घाघरा नदी में उफान खतरे के निशान से 38 सेंटीमीटर ऊपर बह रही घाघरा, अलर्ट मोड पर प्रशासन

नेपाल की पहाड़ों पर हो रही बारिश बैराजों से पानी छोड़े जाने के बाद सरयू और घाघरा नदी में उफान आ गया है। मंगलवार की सुबह केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक घाघरा खतरे के निशान से 38 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। जिससे तटबंध के किनारे बसे गांव में हाहाकार मच गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Gonda news

घाघरा नदी

नेपाल के पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश बैराजों से पानी छोड़े जाने के कारण घाघरा और सरयू नदी में उफान आ गया है। घाघरा खतरे के निशान से 38 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। प्रति घंटे 1 सेंटीमीटर जलस्तर बढ़ रहा है। जिससे बंधे के आसपास के गांव में रहने वाले लोगों की बेचैनियां बढ़ गई है। प्रशासन ने सभी बाढ़ राहत चौकिया को सक्रिय कर दिया है। कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है। सीसीटीवी कैमरा से बंधे की 24 घंटे निगरानी की जा रही है।

घाघरा और सरयू नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। प्रशासन ने बाढ़ से निपटने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली है। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक खतरे का मानक निशान 106.076 मी0 है। नदी का जलस्तर अब बढ़ना चालू हो गया है। स्थिति नियंत्रण में है। मंगलवार को गिरजा बैराज से 352421 cusecs क्यूसेक तथा सरयू बैराज से 168408 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन ने जिले की चार तहसीलों के हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं।

संभावित बाढ़ को लेकर जारी हुए हेल्पलाइन नंबर

जनपद स्तरीय इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल कमाण्ड सेन्टर के नम्बर 05262230125, 358560 संचालित है। इसके अलावा तहसील सदर का कन्ट्रोल रूम नम्बर 9454416076, तहसील तरबगंज का कन्ट्रोल रूम नम्बर- 9454416078 तहसील करनेलगंज का कन्ट्रोल रूम नम्बर- 9454416079, तहसील मनकापुर के कन्ट्रोल रूम नम्बर 9445416077 संचालित है। बाढ़ खण्ड का हेल्प लाइन नम्बर 05262 230487, 9559531811 है। सीएमओ ऑफिस का कन्ट्रोल रूम न० 05262227855 है। इसके अलावा एम्बुलेन्स सेवा 108 कॉल पर सम्पर्क कर मदद ली जा सकती है।