21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update : यूपी में मानसून पर आज दोपहर बाद आया बड़ा अपडेट, 8 जिलों में मूसलाधार बारिश, इन जिलों में वज्रपात, जाने मौसम का पूरा हाल

Weather Update : यूपी में बादलों ने डेरा डाल दिया है। कहीं बारिश ने बाढ़ का रूप ले लिया। जिससे फसले तबाह हो गई। कुछ जिलों में अभी औसत से कम बारिश हुई है। आज दोपहर बाद मानसून पर ताजा अपडेट आया है। यूपी के इन इन जिलों में अगले कुछ घंटों में मूसलाधार बारिश तो कुछ जिलों में वज्रपात की IMD ने चेतावनी जारी किया है।

2 min read
Google source verification
img-20230817-wa0004_1.jpg

UP Weather : मौसम विभाग ने यूपी के 8 जिलों में अगले कुछ घंटे में बारिश होने की संभावना जताई है। कुछ जगहों पर आसमान में काले बादल छाए रहेंगे। इस दौरान हल्की से भारी बारिश हो सकती है। आईएमडी ने कुछ जिलों में आकाशीय बिजली और भीषण आंधी आने की संभावना जताई है। अगले 2 दिनों तक पूर्वी यूपी में नॉन स्टॉप तूफानी बारिश होने की संभावना है।

UP Weather : पूर्वांचल के कुछ जिलों में मूसलाधार बारिश होने से उमस भरी गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली है। कई जिलों में बारिश रुक रुक कर हो रही है। हालांकि बारिश ने लोगों को बहुत हद तक गर्मी से राहत दिलाई है। बारिश के कारण टेंप्रेचर में भी गिरावट दर्ज की गई है। गुरुवार को गोंडा सहित आसपास के जिलों में आसमान में काले बादल छाए रहे। दोपहर बाद बादलों में गर्जन शुरू हो गया। लेकिन बारिश नहीं हुई है। इसी बीच मौसम विभाग राहत भरी खबर आई है। यूपी के आठ जिलों में अगले कुछ घंटे में हल्की से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इन जिलों में बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, कौशांबी, लखीमपुर खीरी, मिर्जापुर, प्रयागराज, सोनभद्र और उसके आसपास के क्षेत्रों में 24 घंटे के भीतर मूसलाधार बारिश हो सकती है। हालांकि प्रयागराज में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। इस दौरान बुधवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री और न्यूनतम 27.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

UP Weather : इन जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना

भारतीय मौसम विभाग ने यूपी के इन जिलों में 24 घंटे के भीतर गलत चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है। इनमें बहराइच, बलरामपुर श्रावस्ती गोंडा, अंबेडकरनगर, अमेठी, अयोध्या, बाराबंकी, बस्ती, चंदौली, लखीमपुर, खीरी मिर्जापुर, महाराजगंज, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, श्रावस्ती, सुल्तानपुर सहित उसके आसपास के क्षेत्र में में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।