
डीएम नेहा शर्मा
Gonda News: डीएम नेहा शर्मा ने नगर में अधूरे सौंदर्यीकरण और इंटरलॉकिंग कार्यों को लेकर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को बुधवार को कड़े निर्देश दिए हैं। 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत गुरुनानक चौक से गुड्डूमल चौराहा तक स्वीकृत कार्य लंबे समय से अधूरा पड़ा है। वहीं शहर में गंदगी पाए जाने पर स्वच्छ भारत मिशन के प्रबंधक को नोटिस जारी का स्पष्टीकरण तलब किया है। सफाई कर्मचारियों का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं।
Gonda News: डीएम ने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया है कि संबंधित ठेकेदार को तत्काल नोटिस जारी किया जाए और स्वीकृत कार्य को अविलंब प्रारंभ कराया जाए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि प्रयुक्त निर्माण सामग्री निर्धारित मानकों के अनुरूप हो और समस्त कार्य मानसून से पहले पूर्ण कर लिया जाए। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने मंगलवार की शाम नगर का भ्रमण किया था। इस दौरान जिलाधिकारी ने देखा कि गुरुनानक चौक से गुड्डूमल चौराहा तक स्वीकृत कार्य लंबे समय से अधूरा पड़ा है । इंटरलॉकिंग हटाने के बाद सड़क पर कई जगह गड्ढे हो गए हैं। जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है। साथ ही जो इंटरलॉकिंग सामग्री साइट पर स्टोर की गई है। उसकी गुणवत्ता भी संतोषजनक नहीं पाई गई।
अधिशासी अधिकारी को निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि वे ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करें। कार्य की गुणवत्ता पर सतत निगरानी रखें। इसके साथ ही अपर जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि एक मजिस्ट्रेट को दैनिक पर्यवेक्षण के लिए नामित किया जाए। वे स्वयं भी समय-समय पर निरीक्षण करें।
डीएम नेहा शर्मा ने स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) के अंतर्गत गोंडा नगर क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए बुधवार को कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। डीएम ने जिला कार्यक्रम प्रबंधक (स्वच्छ भारत मिशन) को निर्देशित किया है। कि नगर क्षेत्र में दोनों पालियों में नियमित निरीक्षण कराया जाए। समस्त कचरा निर्धारित स्थलों पर समय से निस्तारित हो। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी कर्मचारी की लापरवाही पर तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी एवं स्थानीय निकाय प्रभारी अधिकारी को भी निर्देशित किया गया है कि सफाई व्यवस्था की नियमित निगरानी कर साप्ताहिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।
Updated on:
07 May 2025 09:27 pm
Published on:
07 May 2025 09:26 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
