20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gonda: एंटी करप्शन टीम ने दरोगा को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, मचा हड़कंप

Gonda News: गोंडा में तैनात एक दरोगा को 5 हजार की रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। विवेचना हल्की करने के नाम पर दरोगा ने ये रिश्वत मांगी थी।

2 min read
Google source verification
Gonda

गिरफ्तार दरोगा फोटो सोर्स एंटी करप्शन टीम प्रेस नोट

Gonda News: गोंडा जिले धानेपुर थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर को एंटी करप्शन की टीम ने 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे के हाथों गिरफ्तार किया। दरोगा की गिरफ्तारी से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। एंटी करप्शन टीम ने आरोपी दरोगा से पूछताछ कर लिखा पढ़ी करने में जुटी है।

Gonda News: एंटी करप्शन टीम की देवीपाटन मंडल इकाई ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने धानेपुर थाने पर तैनात उप निरीक्षक अंकित यादव को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे के हाथों गिरफ्तार किया है। दरोगा के गिरफ्तारी से हड़कंप मच गया। दरोगा के खिलाफ एंटी करप्शन टीम जिले के नगर कोतवाली में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया है। धानेपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले उपेंद्र प्रसाद के खिलाफ एक केस पंजीकृत हुआ था। जिसकी विवेचना हल्का दरोगा अंकित यादव कर रहे थे। आरोप है कि उन्होंने विवेचना में सहूलियत देने के नाम पर 5 हजार की रिश्वत मांगी थी।

एंटी करप्शन टीम ने दरोगा को ऐसे दबोचा

उपेंद्र ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से किया था। उधर दरोगा से पैसे की व्यवस्था करने के लिए समय मांगा था। दरोगा ने उपेंद्र को पैसा इकट्ठा करने के लिए समय दे दिया था। जिसके बाद उपेंद्र ने एंटी करप्शन टीम को पूरा मामला बताया टीम ने अपना पूरा जाल बिछाकर दरोगा को पकड़ने के लिए वहां पहुंच गई। उपेंद्र ने दरोगा को फोन करके पैसा देने के लिए कहा तो उन्होंने थाने के बगल स्थित अपने प्राइवेट क्वार्टर पर आने के लिए कहा। वहां पहुंचकर जैसे ही उपेंद्र ने दरोगा के हाथ में 5 हजार रुपये रिश्वत की रकम थमाई, बाहर मौजूद एंटी करप्शन के सदस्यों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद दरोगा के खिलाफ नगर कोतवाली में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें:Gonda: बजाज कुंदुरखी चीनी मिल किसानों का 187.79 करोड़ रुपये भुगतान न करने पर सचिव ने दर्ज कराई रिपोर्ट

एंटी करप्शन टीम प्रभारी बोले- भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया जा रहा

इस संबंध में एंटी करप्शन टीम इकाई देवी पाटन मंडल के प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया कि धानेपुर थाना में तैनात उप निरीक्षक को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। विवेचना में मामला हल्का करने के लिए 5 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। नगर कोतवाली में इनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया जा रहा है।