19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gonda : अयोध्या से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की टेंपो डीसीएम से टकराई, दो की मौत 7 घायल

Gonda : नेपाल के कपिलवस्तु से अयोध्या दर्शन करने गए श्रद्धालुओं की टेंपो लौटते समय गोंडा-अयोध्या राजमार्ग पर नवाबगंज के पास डीसीएम से टकराने के बाद पलट गई। जिसमें सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई। जबकि 7 लोग घायल हो गए है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Hshs

Gahsbs

Gonda : अयोध्या से दर्शन लौट रहे नेपाल के श्रद्धालुओं की टेंपो डीसीएम से टकराने के बाद पलट गई। टेंपो में कुल नौ लोग सवार थे। जिसमें से दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें नवाबगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद कुछ लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

यूपी के गोंडा जिले के अयोध्या- गोंडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर नवाबगंज थाना क्षेत्र के परसापुर के पास डीसीएम ने टेंपो को साइड मार दिया। टक्कर जोरदार थी। जिससे टेंपो पलट गया। आनन फानन में आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस और आसपास के लोगों की मदद से घायलों को नवाबगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने नेपाल देश के कपिलवस्तु जिले के थाना गोरी सिंधिया नगर पालिका के रहने वाले वासुदेव गोड़िया 55 वर्ष और तथा इसी थाना क्षेत्र के रहने वाले रामराज कुर्मी को ने मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल सात लोगों का इलाज नवाबगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

थानाध्यक्ष बोले- परिजनों को सूचना दे दी गई, पहुंच रहे परिजन

थानाध्यक्ष नवाबगंज मनोज राय ने बताया कि अयोध्या की तरफ से टेंपो आ रहा था। गोंडा की तरफ से ट्रक और डीसीएम जा रही थी। साइड देने के चक्कर में टेंपो में ठोकर लगी। जिससे टेंपो पलट गया। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को लोगों की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी लोग नेपाल जिले के कपिलवस्तु के रहने वाले हैं। मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। परिजनों को सूचना देते हुए अन्य विधिक कार्यवाई की जा रही है। परिजन पहुंच रहे हैं।