28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gonda: एसआईएस कंपनी में सुरक्षा सैनिक और सुपरवाइजरों की बंपर भर्ती, जाने पूरी प्रक्रिया

Gonda News: युवाओं के लिए सुरक्षा सैनिक और सुपरवाइजर के पदों पर बंपर भर्ती होने जा रही है। लखनऊ की एक निजी कंपनी कैंप लगाकर भर्ती करेगी।

2 min read
Google source verification
Gonda

यह तस्वीर कंपनी के सोशल साइट से ली गई है

Gonda News: गोण्डा के जिला विकास अधिकारी ने बताया कि जिले के सभी विकास खंडों में लखनऊ की एक निजी कंपनी के तत्वाधान में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए तिथिवार शिविर का आयोजन किया जायेगा।

Gonda News: एसआईएस कंपनी के कमांडेंट एम आर जयसवाल ने बताया कि एसआईएस इंडिया लिमिटेड भारत की बहुराष्ट्रीय कम्पनी है। जो सुरक्षा प्रदान करने का कार्य पूरे भारत और विदेशो में कर रही है। इस शिविर में सुरक्षा सैनिक, सुपरवाइजर की नियुक्ति की जायेगी। प्रत्येक विकास खण्ड मुख्यालयो पर तिथिवार आयोजित शिविर के पूर्ण विवरण अनुसार तिथियां ब्लाक स्तर पर निर्धारित की निर्धारित की गई है। जिसमें विकासखंडों में शिविर का आयोजन किया गया है।

किस विकासखंड में कब होगी भर्ती

वजीरगंज ब्लॉक 20 व 21 मई, तरबगंज ब्लाक 22 व 23 मई,रूपईडीह ब्लॉक 24 व 26 मई, परसपुर ब्लॉक 27 व 28 मई, पंडरीकपाल व बेलसर ब्लॉक 29 व 30 मई ,नवाबगंज व बभनजोत ब्लॉक 2 व 3 जून, कटरा बाजार व मनकापुर ब्लॉक 4 व 5 जून, झंझरी व इटियाथोक ब्लॉक 6 व.7 जून, कर्नलगंज व हलधरमऊ ब्लाक 9 व 10 जून, मुजेहना व छपिया ब्लॉक 11 व 12 जून।

यह भी पढ़ें:Gonda: गोंडा के एक और डाकघर में 67 लाख का घोटाला, 10 कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मापदंड और सुविधाएं, चयनित अभ्यर्थियों का जौनपुर में होगा प्रशिक्षण

ट्रेनिंग सेंटर लखनऊ के इंचार्ज कमांडेंट श्एम आर जयसवाल ने बताया कि सुरक्षा सैनिक एवं सुपरवाइजरो के लिए शारीरिक माप दण्ड जिसमें लम्बाई 168 सेंमी, सीना 80-85 सेंमी तथा उम्र 19 से 40 के बीच, वजन 56 से ज्यादा 90 से कम, योग्यता हाईस्कूल पास होना चाहिए। वही सुपरवाइजर के लिए इंटर और बीए पास होना चाहिए और लंबाई 170 सेंटी मीटर और उम्र 19 से 40 वर्ष जो देखने में होनहार हो। ऐसे इच्छुक बेरोजगार युवको को उक्त निर्धारित तिथियो में संबंधित ब्लाको में निर्धारित शिविर में भर्ती हेतु प्रतिभाग कर सकते है, जिसमें चयनित अभ्यर्थियो का पंजीकरण करने के लिए 350 रुपये ऑनलाइन जमा करना होगा। पंजीकृत चयनियत अभ्यर्थियो को प्रशिक्षण अथवा ट्रेनिंग के लिए जौनपुर भेजा जायेगा। जहाँ प्रत्येक चयनित एवं इच्छुक उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के दौरान एक माह प्रशिक्षण के उपरान्त उन्हें सरकारी गैर सरकारी कार्यालयों पर सुरक्षा के कार्य में स्थाई तैनाती दिया जायेगा। जहाँ नौकरी के दौरान पीएफ ईएसआई, ग्रेच्युटी, इन्स्युरेन्स, पेंशन सहित अन्य सुविधाएं दी जायेगी।