23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सवारियों से भरी बस पलटी, 35 लोग घायल मची चीख पुकार,किछौछा शरीफ जा रहे थे जायरीन

गोंडा जिले के खोडारे थाना के गांव अलीपुर से जायरीनों को लेकर किछौछा शरीफ टांडा अंबेडकर नगर जायरीन जा रहे थे। बस पलटने से करीब 35 लोग घायल हो गए हैं।

2 min read
Google source verification
img-20231111-wa0003.jpg

बस पलटने के बाद यात्रियों को बाहर निकलते पुलिस और आसपास के लोग

गोंडा जिले के खोडारे थाना के गांव अलीपुर और उसके आसपास के गांव से एक बस पर सवार होकर 65 लोग किछौछा शरीफ जा रहे थे। गौरा चौकी बभनान रोड पर जायरीनों से भरी बस अनियंत्रित होकर अचानक पलट गई। दर्जनों जायरीन गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को बस से बाहर निकल गया। सभी को एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।

गोंडा जिले के खोडारे थाना क्षेत्र के गौरा चौकी बभनान मार्ग पर सकदरपुर के पास शनिवार को दोपहर बाद

जायरिनों से भरी बस पलट गई। बस में करीब 65 लोग सवार थे। जिसमें से 35 लोग घायल हो गए हैं। इनमें कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं। जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया जा रहा है। कुछ लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

बस में सवार जायरीन मोहम्मद रजा ने बताया कि बस अलीपुर से किछौछे टांडा अंबेडकर नगर दरगाह शरीफ पर जियारत के लिए जा रही थी। हम लोग बस में बैठकर हंसी-खुशी जा रहे थे। अचानक से क्या हुआ यह किसी को समझ में नहीं आया। जब तक लोग समझ पाते बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। वहां पर मौजूद लोग रामयज्ञ मिश्रा, सर्वेश, रामकृष्ण मिश्र, साबिर, सत्यम वर्मा, रामतौल, अनिल, आदि ने बताया कि बस पूरी भरी हुई थी। यात्री अपने बच्चों और परिवार के साथ मौजूद थे। किसी तरह हम लोगों ने घायलों को बाहर निकाला। काफी लोगों को गंभीर चोटे आई है। जिसमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं। घायलों को एंबुलेंस से चिकित्सालय ले जाया गया है। मौके पर पहुंची छपिया और खोडारे पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से घायल यात्रियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनजोत सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रो पर भेजा गया है। क्रेन की सहायता से बस को बाहर निकाला जा रहा है।

ये लोग हुए घायल, कुछ को जिला अस्पताल किया गया रेफर

घायलों में हाजिरा खातून (40) अहरौली, तरन्नुम (20) सगरागढ़, अमीना (18) अहरौली, जुबेदा (5) बधनी बाजार, रुबीना खातून (20) बधनी बाजार, सबिरा बनो (16) सगरागढ़, समीम (10) बुधनी बाजार, शौकत (17) बधनी बाजार, नूर मोहम्मद (21) सगरागढ़, सालिया (9) पिपरहवा, जन्नातुन निशा (20) पिपरहवा, सायरा बानो( 3) सगरागढ़, वसीम बानो (15) सगरागढ़, बसीरू निशा (60) सगरागढ़, सालिया खातून (20) सगरागढ़, राबिया खातून (50) डफलडिहवा, शिवम (8) पिपरहवा, शांति (50) पिपरहवा, चांदनी (11) डफलडिहवा, अब्दुल माजिद (20) डफलडिहवा, रहमान निशा (50) डफलडिहवा, देवधर चौरसिया (37) रमवापुर के निवासी हैं। गंभीर रूप से घायल हाजिरा खातून (40) अहरौली, तरन्नुम (20) सगरगढ़, रुबीना खातून (20) बुधनी बाजार, सबिराबनो (16) अहरौली, शकील (17) बढ़नी बाजार को रेफर कर जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।

सीएचसी अधीक्षक तरुण मौर्य ने बताया घायलों का तत्परता के साथ इलाज किया जा रहा है। जो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उनको रेफर करके जिला मुख्यालय भेजा जा रहा है। घायलों में सभी लोग खतरे से बाहर हैं।