20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के इस जिले की तैयार होगी कॉफी टेबल बुक लोग बनेंगे इसका हिस्सा,पुस्तक में दिखेगी,अतीत वर्तमान और भविष्य की झलक

यूपी के इस जिले के डीएम अपने तैनाती के बाद लगातार नए-नए पहल कर रही है। अब जिले के ऐतिहासिक सांस्कृतिक अतीत वर्तमान और भविष्य की झलक इस पुस्तक में दिखेगी।कॉफी टेबल बुक में जिले के लोग इसका हिस्सा बनेंगे। जानते हैं इस पुस्तक की पूरी विशेषता।  

2 min read
Google source verification
20231204_214624.png

यूपी के गोंडा जिले में जिलाधिकारी नेहा शर्मा अब एक और नई अनूठी पहल की शुरुआत करने जा रही हैं। उनकी देखरेख में जिले की एक काफी टेबल बुक तैयार होगी। जिसमें जिले के गौरवशाली इतिहास बदलते वर्तमान और बेहतर भविष्य को एक सूत्र में पिरोने का प्रयास किया जाएगा। इस काफी टेबल बुक में जिले वासियों को इसका हिस्सा बनने का अवसर मिलेगा।

गोंडा की जिलाधिकारी नेहा शर्मा (DM Neha Sharma ने जिले के गौरवशाली अतीत, बदलते वर्तमान और सुनहरे भविष्य की रुपरेखा को एक सूत्र में पिरोने के लिए अनूठी पहल की है। जिलाधिकारी के प्रयासों से जनपद की कॉफी टेबल बुक तैयार की जा रही है। इस कॉफी टेबल बुक में गौरवशाली अतीत की झलक के साथ-साथ भविष्य का भी एक विजन प्रस्तुत किया गया। खास बात यह है कि यह पहली कॉफी टेबल बुक होगी जिसमें आम जनता को सीधे तौर पर जुड़कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का अवसर दिया गया है। इस पहल को देश और दुनिया में जनपद की तस्वीर को बेहतर बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले वर्ष जनवरी माह में इस कॉफी टेबल बुक को जिले वासियों को समर्पित किया जाएगा।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया है कि गोण्डा अपनी सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत के चलते प्रदेश में एक अलग स्थान रखता है। जिले की समृद्ध विरासत को देश और दुनिया के सामने रखने का प्रयास इस कॉफी टेबल बुक के माध्यम से किया जा रहा है।

यह विषयवस्तु की गई है शामिल

इस कॉफी टेबल बुक में गोण्डा के अतीत, वर्तमान और भविष्य तीनों को एक सूत्र में पिरोने का प्रयास किया गया है। जहां शुरुआत जनपद के गौरवशाली अतीत के साथ की गई है, वहीं अंत में भविष्य का एक खाका भी प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया। कॉफी टेबल बुक में जनपद की संस्कृति, साहित्य, ऐतिहासिक धरोहरों, जनपद के राजघरानों से लेकर देश दुनिया में जनपद का नाम रोशन करने वाली 30 दिग्गज हस्तियों को भी शामिल किया गया है।

जनपदवासी ऐसे हो सकते हैं शामिल

इस कॉफी टेबल बुक को और समृद्ध बनाने के लिए जनता को सीधे तौर पर जोड़ने का फैसला लिया गया है। आप जनपद के इतिहास, साहित्य, संस्कृति से संबंधित कोई तथ्य, फोटो या लेख ई-मेल dmgonda01@gmail.com के माध्यम से उपलब्ध करा सकते हैं। आपके द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले कंटेंट का परीक्षण ऐडिटोरियल टीम करेगी। ऐडिटोरियल टीम के निर्णय के आधार पर प्रकाशन किया जाएगा।