
आयुक्त देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील
Gonda News: आयुक्त देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील ने कर्नलगंज तहसील में फर्जी वसीयतों से नामांतरण कराने की दो शिकायतों पर कड़ा एक्शन लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। शिकायतकर्ता का आरोप है की राजस्व कर्मियों की मिली भगत से अभिलेखों में हेराफेरी की गई है। बैनामा की अनदेखी कर फर्जी वसीयत के आधार पर नामांतरण कर दिया गया है। इस प्रकरण को आयुक्त ने गंभीरता से लिया है। इस मामले में अपर आयुक्त को जांच अति शीघ्र जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।
Gonda News: गोंडा जिले के कर्नलगंज तहसील के गांव लोहसा और अशोकपुर से जुड़ा है। यहां भूमि पर कथित फर्जी वसीयतों के आधार पर नामांतरण कराए जाने की आयुक्त को दो शिकायतें प्राप्त हुई है। इन शिकायतों को आयुक्त ने गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। आयुक्त ने यह जांच अपर आयुक्त प्रशासन को सौंपी है।
आयुक्त को दिए गए शिकायतों में आरोप है कि राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से असली बैनामेदारों को बिना सूचना दिए। पुरानी फर्जी वसीयतों के आधार पर भूमियों का नामांतरण विपक्षियों के नाम करा दिया गया। एक मामले में लोहसा के रहने वाले सतीश चंद्र मिश्रा ने बताया कि उनकी खरीदी गई भूमि का नामांतरण विपक्षी ने फर्जी वसीयत के आधार पर करवा लिया। जिसे बाद में तहसीलदार ने स्थगित कर दिया। दूसरे मामले में दुःखहरन नाथ ने भी इसी तरह फर्जी वसीयत के आधार पर अपनी खरीदी गई भूमि पर विपक्षी द्वारा अवैध कब्जे का प्रयास करने और नामांतरण कराने का आरोप लगाया है। दोनों मामलों में राजस्व अभिलेखों में की गई कथित हेराफेरी और राजस्व अधिकारियों की भूमिका पर सवाल उठाते हुए मंडलायुक्त को शिकायतें दी गई थीं। जिनके आधार पर अपर आयुक्त प्रशासन को जांच कर शीघ्र रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है।
Updated on:
09 Apr 2025 11:33 am
Published on:
09 Apr 2025 11:32 am
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
