21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोंडा

वीडियो : कांग्रेस महासचिव के बिगड़े बोल, भाजपा और संघ को 1942 से जोड़कर जानिए क्या कह दिया

यूपी कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ने बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 1942 में चल रहे आंदोलन में सभी संगठन इनका विरोध कर रहा था।  

Google source verification

यूपी कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ने बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 1942 में चल रहे आंदोलन में सभी संगठन इनका विरोध कर रहा था।

गोंडा कांग्रेस भवन में पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ने मीडिया के एक सवाल के जवाब में कहा कि बीजेपी और आरएसएस को देश का गद्दार तक कह दिया। राहुल गांधी के कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में दिए गए बयान के सवाल पर कहा कि आप ब्रिटिश मीडिया उठाकर देख लीजिए। लोकतंत्र के खतरे पर राहुल गांधी ने कहा कि वह मेरे देश का आंतरिक मामला है। हम उसे अपने देश में निपटा लेंगे। उन्होंने कहा कि 1942 में अंग्रेज भगाओ आंदोलन में यह लोग उनकी मदद कर रहे थे। जब उनसे कहा गया कि अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश के गद्दारों को गोली मारो क्या कांग्रेस चाहती है कि देश के गद्दारों के साथ कुछ ना हो। इस पर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव धीरेंद्र प्रताप सिंह का पारा सातवें आसमान चढ़ गया। उन्होंने कहा कि यह तो बताएं गद्दार कौन है।