21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gonda: डीएम का कड़ा एक्शन, फायर एनओसी विहीन अस्पतालों पर कसा शिकंजा, एक सप्ताह में मांगी रिपोर्ट

Gonda News: डीएम नेहा शर्मा ने अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाए हैं। उन्होंने अग्निशमन अधिकारी को निर्देश दिए कि सरकारी और निजी अस्पताल पैथोलॉजी सेंटर फायर सेफ्टी ऑडिट अभियान तत्काल शुरू किया जाय। एक सप्ताह के भीतर फायर एनओसी विभिन्न अस्पताल की सूची मांगी है।

less than 1 minute read
Google source verification
Gonda News

डीएम नेहा शर्मा

Gonda News: डीएम नेहा शर्मा ने जिले में बिना अग्निशमन सुरक्षा प्रमाणपत्र (फायर एनओसी) के संचालित हो रहे चिकित्सालयों व पैथोलॉजी सेंटरों की शिकायत पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने मुख्य अग्निशमन अधिकारी को निर्देशित किया है कि सभी सरकारी और निजी चिकित्सालयों में फायर सेफ्टी ऑडिट अभियान के रूप में तत्काल प्रारंभ किया जाए और एक सप्ताह के भीतर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

Gonda News: डीएम ने कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए कहा कि चिकित्सालयों में अग्निशमन के मानकों की अनदेखी की जा रही है। जिससे मरीजों और कर्मियों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन सकती है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पूर्व में दिए गए निर्देशों का पालन नहीं किया गया। जो अत्यंत खेदजनक है। खासकर जब हाल के दिनों में कुछ अस्पतालों में दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं घट चुकी हैं।

यह भी पढ़ें:UP STF की बड़ी कार्रवाई, असिस्टेंट प्रोफेसर भाई समेत गिरफ्तार, सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में 35-35 लाख लेकर किया जालसाजी

डीएम और सीएमओ कार्यालय को सूची उपलब्ध कराने के निर्देश


डीएम ने निर्देश दिया है कि जिन संस्थानों में अग्निशमन के मानक पूरे नहीं हैं। उन्हें लिखित रूप से सूचित किया जाए। और उनकी सूची मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिलाधिकारी कार्यालय को तत्काल भेजी जाए। इस कार्रवाई के तहत जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि किसी भी आपात स्थिति में जानमाल की हानि से बचा जा सके।