गोंडा

चौंकिए नहीं, यहां जाम में फसती रेलगाड़ियां, वजह जानकर रह जाएंगे दंग

अभी तक आपने चार पहिया और दोपहिया वाहनों के जाम में फंसने की बात सुना और देखा होगा। हम आपको एक ऐसे रेलवे क्रॉसिंग का नमूना दिखा रहे हैं। जहां जाम के कारण रेलगाड़ियां आए दिन फंस जाती है। गेटमैन भी परेशान हो जाता है। बड़ी जद्दोजहद के बाद किसी तरह ट्रेन इस क्रॉसिंग पार जाम के झाम से मुक्त हो पाती है।

2 min read
Jun 19, 2023

एक ऐसी रेलवे क्रॉसिंग जहां पर सुपर फास्ट ट्रेन भी जाम में फंस जाती है। यह रेलवे क्रॉसिंग भी सांसद गोंडा कीर्तिवर्धन सिंह के गृह कस्बा में पड़ती है। यहां पर ट्रेन को जाम का इंतजार करना पड़ता है। जाम खाली होने के बाद जब गेट बंद होता है। तब ट्रेन पास होती है।

यूपी के गोंडा जिले के मनकापुर जंक्शन के रेलवे क्रॉसिंग का यह का हाल है। जाम का असली झाम देखना हो तो मनकापुर आइए, यहां जाम के झाम में दमकल, एंबुलेंस, साइकिल, मोटर साइकिल ही नही बल्कि ट्रेनें भी फंस जाती है। ऐसा नजारा आपको आए दिन देखने को मिल ही जायेगा।

मनकापुर रेलवे क्रासिंग 245 एसपीएल पर आए दिन कुछ ऐसे ही जाम लग जाता है। जहां ट्रेनें भी जाम में फंस जाती है। ऐसा ही कुछ नजारा मनकापुर - नवाबगंज -गोंडा रेलवे क्रासिंग फाटक पर देखने को मिला। दोपहर पूर्व का समय था। पश्चिम से आ रही काठगोदाम एक्सप्रेस को आउटर पर मजबूरन रुकना पड़ा। वही पूरब के तरफ से दूसरे ट्रेक पर आ रही मालगाड़ी को भी सुस्ताना पड़ गया।

मामला यह था कि ट्रेन के आने की सूचना के कारण नियमित तरीके से गेटमैन गेट बंद कर रहा था। लेकिन सड़क पर चलने वाले वाहनों के कतारों का क्रम जारी रहा। इस दौरान मनकापुर कस्बे के तरफ से दोनो साइड पर दुपहिया, चौपहिया वाहनों से जाम लग गया। जाम दोनों साइड से होने के कारण कम नही हो रहा था। वही अपने गंतव्य के लिए रवाना ट्रेन भी आ गई। क्रासिंग के बंद न होने के कारण ट्रेन को कुछ मिनट रुकना पड़ा।

अग्निशमन विभाग का दमकल एंबुलेंस भी आए दिन जाम का शिकार हो जाती

मनकापुर अग्निशमन विभाग का वाहन दमकल भी आ गया। उसे भी गेट पार करके जाना था। लेकिन गेट था कि बीच में कुछ वाहन फंस गए। जिससे बंद नहीं हो पाया।

फिरहाल यह कोई नई बात नही है। मनकापुर रेलवे क्रासिंग पर राहगीरों को आए दिन जाम से गुजरना पड़ता है। जिससे छात्र जहां समय पर विद्यालय नही पहुंच पाते है।

मरीज को लिए खड़े एंबुलेंस में मरीज तीमारदार सब परेशान होते हैं

Published on:
19 Jun 2023 07:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर