5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gonda: गोंडा में पकड़ी गई अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री, भारी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार बरामद

Gonda news: गोंडा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया है। जिसमें भारी मात्रा में अर्ध निर्मित हथियार तमंचा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।

2 min read
Google source verification
Gonda

पकड़ा गया आरोपी बरामद सामान फोटो सोर्स पत्रिका

Gonda news: गोंडा जिले की वजीरगंज पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को रोककर तलाशी ली। इस दौरान उसके पास से 315 बोर का एक देसी तमंचा एक कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने उससे जब कड़ाई से पूछताछ किया तो उसने स्वीकार किया कि वह अपने घर पर अवैध शस्त्र बनाने का काम करता है। उसकी निशान देही पर पुलिस ने घर से भारी मात्रा में अवैध हथियार तमंचा कारतूस बरामद किया है।

Gonda news: पुलिस ने अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वजीरगंज पुलिस सोमवार की देर रात गश्त कर रही थी। इस दौरान महाराजगंज में चेकिंग करते समय एक संदिग्ध व्यक्ति तरबगंज की ओर से डुमरियाडीह की दिशा में आता हुआ दिखायी दिया। जो पुलिस बल को देखकर पीछे मुड़कर भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए दौड़ा कर उसे पकड़ लिया। पुलिस को पूछताछ में उसने बताया कि वह तरबगंज थाना के गांव बिरजा पांडे पुरवा का रहने वाला है। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी तमंचा 315 बोर व जिंदा कारतूस बरामद किया है।

घर से भारी मात्रा में अवैध तमंचा बनाने के उपकरण बरामद

अवैध शस्त्र के विषय में कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि वह अपने घर पर अवैध देशी तमंचा बनाकर बेचने का कार्य करता है। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की निशानदेही पर उसके घर पर छापेमारी की गई। जहाँ से अवैध शस्त्र निर्माण सामग्री, अर्धनिर्मित तमंचे, कारतूस, बैरल एवं निर्माण उपकरणों का भारी मात्रा में समान बरामद हुआ।

इनको मिली सफलता


खुलासा करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रामधारी सिंह दिनकर, उप निरीक्षक विक्रमादित्य, मुख्य आरक्षी अतुल कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी रोबिन सिंह, मनजीत सिंह, सुशील सिंह, नागेंद्र यादव शामिल रहे।

अपर पुलिस अधीक्षक बोले-

अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय ने बताया कि वजीरगंज पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई पड़ा। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया। तो वह पीछे मुड़कर भागने लगा। पुलिस ने दौड़ा कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपने घर पर हथियार बनाने की बात बताई। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर उसके घर से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बरामद किया है। पकड़े गए आरोपों के खिलाफ अवैध शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।