
Gonda Junction
गोण्डा. सब कुछ ठीक रहा तो बहुत ही जल्द पूर्वोत्तर रेलवे के आदर्श स्टेशन गोंडा जंक्शन पर आने वाली ट्रेनों को आउटर सुभागपुर तथा कचहरी रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकना पड़ेगा। रेलवे की पुराने माल गोदाम पर दो नए प्लेटफार्म का निर्माण होगा साथ ही बहराइच प्लेटफार्म के आगे एक और प्लेटफार्म बनाया जाएगा l इस तरह गोंडा जंक्शन को 3 नए प्लेटफार्म मिल जाएंगे, जिससे यात्रियों को गोण्डा पहुंचकर आउटर पर ठहरना नहीं पड़ेगा l इसके लिए रेलवे ने जो कार्य योजना बनाई है उसके तहत दूसरे फेज का काम शुरू हो गया है। इसमें लाइनों की कनेक्टिविटी का काम होगा तथा तीसरे फेज में प्लेटफॉर्म निर्माण कराए जाएंगेl
माल गोदाम स्थित प्लेटफार्म नंबर 7 व 8 का निर्माण हो जाने से बहराइच की तरफ जाने वाली मेमो व डेमो ट्रेनों का संचालन इन्हीं प्लेटफार्म से किया जाएगा l इन तीनों प्लेटफार्म के निर्माण पर करीब 20 करोड रुपए खर्च होंगे l गोरखपुर-लखनऊ के मध्य स्थित आदर्श रेलवे प्लेटफार्म गोंडा जंक्शन से प्रतिदिन 46 पैसेंजर ट्रेनों का संचालन हो रहा है। ऐसे में प्लेटफॉर्म की कमी के कारण अधिकांश ट्रेनों को आउटर पर रुकना पड़ता है l जिससे गोण्डा पहुंचने के बाद अधिकांश सुपरफास्ट ट्रेनें 40 से 45 मिनट तक विलंब हो जाती हैं l वर्तमान समय में महज तीन प्लेटफार्म के भरोसे किसी तरह ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है l अभी हाल में गोंडा जंक्शन पर बड़ी लाइन के दो प्लेटफार्म का निर्माण कराया गया है। उसकी कनेक्टिविटी मुख्य लाइन से ना होने के कारण सिर्फ बलरामपुर व बहराइच की ट्रेनों का संचालन इस प्लेटफार्म से किया जाता है l बताया जा रहा है कि दूसरे फेज में कनेक्टिविटी का काम पूरा होने के बाद तीसरे फेज का काम तत्काल शुरू कर दिया जाएगा। वर्ष 2021 तक प्रत्येक दशा में रेल विभाग को इन सभीकार्यों को पूरा करना है। गोण्डा जिले में बहुत सारे काम सेंक्शन हो चुके हैं,जिसमें फेज 2 और फेज 3 शामिल हैं।
Published on:
24 Dec 2019 09:14 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
